सच्ची मित्रता पर कहानी Sacchi mitrata par kahani
दोस्तों कहते हैं मित्रता दुनिया का सबसे बड़ा रिश्ता है,आज हम Sacchi mitrata par kahani एक बहुत ही बेहतरीन कहानी सुनाने वाले हैं दोस्तों काफी समय पहले दो मित्र थे,एक मित्र ने उस समय के राजा की बात का उल्लंघन किया,
राजा की सभा में राजा के द्वारा कही हुई गलत बात का उसने उल्लंघन किया और उसको नहीं माना तो राजा को क्रोध आया और राजा ने एक दोस्त को फांसी पर चढ़ाने का आदेश दिया जब उस को फांसी पर चढ़ाने के लिए ले जा रहे थे
तभी वह बोला की फांसी पर चढ़ाने से पहले मुझे अपने परिवार वालों से मिलने दिया जाए लेकिन राजा ने उसकी बात को मना किया तो उसके पास में खड़ा हुआ उसका एक और दोस्त राजा से बोला कि राजा जी अगर यह अपने परिवार से मिलकर 6 घंटे तक वापस ना आए तो इसके बदले में मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाए.
राजा उसकी बात से सहमत हुआ और उस को अपने परिवार से मिलने के लिए जाने दिया गया,अब वह दोस्त परिवार से मिलने के लिए निकल पड़ा और मिलकर जब रास्ते से वापिस आ रहा था तो उसको ठोकर लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा और उसे काफी देर तक होश नहीं आया,इधर 6 घंटे बीत चुके थे उसके दोस्त को फांसी पर उसके बदले में चढ़ाने के लिए ले जाया गया
इतने में दूसरे दोस्त को होश आया और वह देर से सभा में उपस्थित हुआ और राजा से बोला कि मैं आ गया हूं कृपया कर मुझे फांसी पर आप चढ़ा दिया जाए लेकिन दूसरा दोस्त कहने लगा कि इस का समय अब गुजर चुका है यानी 6 घंटे पूरे हो चुके हैं अब मुझे ही फांसी पर चढ़ाया जाए.
दोस्तों इस तरह की मित्रता को देखते हुए राजा को अपनी गलती का एहसास हुआ उसने सोचा कि मैं यहां पर अपने फायदे के लिए दूसरों के साथ गलत कर रहा हूं लेकिन यह दोनों दोस्त अपने दोस्तों को बचाने के लिए एक दूसरे की जान की भी फिक्र नहीं करते
तो राजा ने उन दोनों दोस्तों को छोड़ दिया और कभी भी अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को नुकसान ना पहुंचाने का निर्णय लिया तो दोस्तों वाकई में यह दोस्ती दुनिया का सबसे बड़ा रिश्ता है अगर यह मानो तो दुनिया में सबसे बड़ा रिश्ता है.
अगर आपको हमारी ये कहानी Sacchi mitrata par kahani पसंद आई हो तो इसे शेयर जरुर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले.
Amazing storie