संत कबीर दास का प्रेरक प्रसंग kabir das ke prerak prasang
दोस्तों आज हम लाए हैं आपके लिए एक ऐसा प्रेरक प्रसंग जो आपको काफी कुछ सिखाएगा.दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं कि संत कबीर दास एक बहुत ही महान इंसान थे उन्होंने अपनी कृतियों से हमें बहुत कुछ सिखाया है चलिए पढ़ते हैं उनके इस प्रेरणादायक प्रसंग को
Image source-http://www.maadurgawallpaper.com/kabir-das-photo
दोस्तों काफी समय पहले की बात है कि बनारस शहर में एक राजा राज्य करते थे उसी राज्य में संत कबीरदासजी रहते थे.संत कबीर दास जी पर सभी को बहुत विश्वास था जब संत कबीर दास जी राजा के दरबार में आते थे तो राजा खुद सिंहासन पर उठकर उनका सम्मान किया करते थे.एक दिन संत कबीरदास ने सोचा कि ये राजा क्या वाकई में मुझे इतना मानते हैं क्या वाकई में यह मुझे दिल से सम्मान देते हैं इसकी परीक्षा लेने के लिए एक दिन संत कबीर दास जी ने अपने साथ दो बोतल ली जिनमें उन्होंने पीले कलर का पानी भर लिया था
दरअसल वह दिखने में ऐसा लग रहा था कि वह शराब हो.उसके बाद संत कबीरदासजी अपने दो अनुयायियों के साथ शहर की ओर निकल पड़े.इन दो अनुयायियों में से एक पुरुष था तथा दूसरी औरत जो की पहले एक वैश्या थी जो संत कबीर दास जी की अनुयाई बन गई थी उनको अपने साथ लेकर शहर की ओर निकल पड़े.
जब लोगों ने उन्हें इस तरह दो बोतलों को अपने साथ में ले जाते हुए देखा तो सभी लोग संत कबीरदास की बुराई करने लगे जब ये बात राजा को पता लगी तो राजा ने भी उनके बारे में बहुत गलत सोचा.जब संत कबीर दास राजा के महल में प्रवेश हुए और राज दरबार में आए तो इस बार राजा संत कबीर दास को देखकर खड़े नहीं हुए.कुछ समय बाद वह उनके अनुयाई के पास आए और उनसे इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि महाराज शहर के मंदिर में आग लगी थी संत कबीर दास जी हमारे साथ में आग बुझाने का प्रयत्न कर रहे थे
इसलिए वहां से साथ में बोतल ले आए जिसमें पानी है जब इस इस बात का पक्का पता लगाने के लिए राजा ने अगले ही दिन मंत्रियों से उस मंदिर में जाने को कहा तब उन्हें इस बात का पता लगा कि वाकई में उस दिन आग लगी हुई थी तो उनको अपनी गलती का पछतावा हुआ और वह संत कबीर दास जी के और भी अच्छे भक्त बन गए और उनके प्रति उनकी श्रद्धा और भी मजबूत हुई.
दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.