शिल्पा आनंद बायोग्राफी व् जीवनी Shilpa anand biography in hindi
Shilpa anand biography in hindi
Shilpa anand – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शिल्पा आनंद के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर शिल्पा आनंद के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://hi.m.wikipedia.org/wiki/%E0%
शिल्पा आनंद के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – शिल्पा आनंद एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिनका जन्म 10 दिसंबर 1982 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था । शिल्पा आनंद के माता-पिता के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब शिल्पा आनंद का जन्म हुआ तब कुछ समय बाद उनके माता-पिता दक्षिण अफ्रीका से भारत आकर रहने लगे थे ।शिल्पा आनंद का एक भाई भी है । शिल्पा आनंद की एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम साक्षी शिवानंद है । इनकी बड़ी बहन साक्षी शिवानंद भी एक अभिनेत्री है । अब शिल्पा आनंद अपने माता-पिता के साथ इंडिया में ही रहती है ।
शिल्पा आनंद की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में – शिल्पा आनंद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दक्षिण अफ्रीका से प्राप्त की है । जब शिल्पा आनंद का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ तब वह वहीं पर बड़ी हुई और उनके माता-पिता ने उनको प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के एक स्कूल में भर्ती करा दिया था । वहीं से वह अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रही थी । जब उनके माता-पिता दक्षिण अफ्रीका से इंडिया आकर रहने लगे थे तब वह वहीं पर रह कर पढ़ाई किया करती थी । जब उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली थी तब वह भारत आ गई थी और उन्होंने ग्रेजुएशन करने का विचार बनाया था ।
शिल्पा आनंद के द्वारा अपना ग्रेजुएशन पंजाब राज्य से पूरा किया गया है । शिल्पा आनंद ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पंजाब विश्वविद्यालय से पूरी की थी ।
शिल्पा आनंद के अभिनय के सफल कैरियर के बारे में – शिल्पा आनंद ने अभिनय करने की शुरुआत मॉडलिंग के रूप में की थी । शिल्पा आनंद को जब मॉडलिंग करने का मौका दिया गया तब वह बेहतरीन मॉडलिंग किया करती थी । शिल्पा आनंद कोको कोला और लक्स जैसे विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है । शिल्पा आनंद के द्वारा डाबर पुदीन हरा जैसे विज्ञापनों में भी काम किया गया है ।जिन विज्ञापनों में शिल्पा आनंद के अभिनय को पसंद किया गया था । नैरोलैक पेंट के विज्ञापन में भी शिल्पा आनंद के द्वारा काम किया गया था ।
इसके बाद शिल्पा आनंद के बेहतरीन अभिनय और उनकी सुंदरता को देखते हुए उनको 2002 में तेलगु फिल्म में काम करने का मौका दिया गया था । 2002 में ही तेलगु फिल्म में काम करके शिल्पा आनंद ने अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । जिसके बाद वह निरंतर अपना बेहतरीन अभिनय करती गई और सफलता प्राप्त करती गई थी । उनके बेहतरीन अभिनय को देखते हुए 2002 के बाद उनको कई तेलगु और हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिला था । 2002 में शिल्पा आनंद के द्वारा वेज बाद पुलिस स्टेशन फिल्म मे अभिनय किया गया था जिसकी प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।
जब उन्होंने इस फिल्म में अपना बेहतरीन अभिनय किया तब सभी दर्शकों ने पसंद किया था । इसके बाद 2003 में शिल्पा आनंद को तेलगु फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया गया था और उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । शिल्पा आनंद ने इस तेलगू फिल्म मे बेहतरीन अभिनय करके सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी । इसके बाद 2004 में उनके बेहतरीन अभिनय को देखते हुए उनको कन्नड़ फिल्म सार्वभौम में अभिनय करने का मौका दिया गया था जिस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था ।
2004 में बनी कन्नड़ फिल्म सार्वभौम 30 जुलाई 2004 को सभी थियेटरों में रिलीज हुई थी । इसके बाद जब उनकी खूबसूरती और उनके अभिनय के चर्चे फिल्म इंडस्ट्रीज में होने लगे थे तब उनको 2010 में बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका दिया गया था । 2010 में शिल्पा आनंद के द्वारा फिल्म दीवाने हो गए मे काम किया गया था जिस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । इसके बाद 2016 में शिल्पा आनंद को यह है लॉलीपॉप फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया गया था और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से इस फिल्म में अभिनय किया था ।फिल्मों के साथ-साथ शिल्पा आनंद टीवी धारावाहिक सीरियल में भी अभिनय कर चुकी है ।
2007 में शिल्पा आनंद के द्वारा दिल मिल गए सीरियल में अभिनय किया था । दिल मिल गए सीरियल स्टार वन चैनल पर प्रसारित किया गया था जिस सीरियल को सभी दर्शकों ने देखा था । इस सीरियल में शिल्पा आनंद जी डॉक्टर रिद्धिमा गुप्ता का किरदार निभा रही थी । इसके बाद शिल्पा आनंद के द्वारा 2012 में तेरी मेरी लव स्टोरी सीरियल में अभिनय किया गया था । इस सीरियल में शिल्पा आनंद के द्वारा मीरा का किरदार निभाया गया था । जब यह सीरियल बनकर तैयार हो गया था तब इस सीरियल को स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया था जिस सीरियल को सभी दर्शकों ने देखा और इस सीरियल में शिल्पा आनंद के अभिनय को पसंद किया गया था ।
इसके बाद शिल्पा आनंद 2015 में टीवी शो महिसागर मे अतिथि के रूप में उपस्थित हुई थी ।यह टीवी शो बिग मैजिक चैनल पर प्रसारित किया गया था ।
- केट ब्लैंचेट बायोग्राफी Cate blanchett biography in hindi
- लीना चंदावरकर का जीवन परिचय Leena chandavarkar biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख शिल्पा आनंद का जीवन परिचय Shilpa anand biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्त एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।