शादी पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on marriage
Hindi hasya kavita on marriage
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं शादी पर हमारे द्वारा लिखित हास्य कविता Hindi hasya kavita on marriage दोस्तों ज्यादातर हर एक इंसान शादी के बंधन में बंधता है शादी के बाद बहुत से लोगों की जिंदगी बदल जाती हैं और जिंदगी में बहुत सारी खुशियां आती हैं लेकिन शादी के बाद कुछ लोगों कि जिंदगी में कोई भी बदलाव नहीं होता उनकी जिंदगी एक मजाक की तरह बन जाती हैं.

हम देखें तो हिंदू धर्म के अनुसार शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन होता है जिसमें पति-पत्नी के बीच रिश्ता बनता है हमें शादी के इस बंधन का आदर करना चाहिए और इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए.हमने आज यह हास्य कविता लिखी है इसे आप जरूर पढ़िए
शादी जीवन का एक ऐसा अजूबा है
इसके बिना जीवन अधूरा है
शादी करोगे तो पछताओगे
नहीं करोगे तो भी पछताओगे
शादी के गुलाम जामुन खाओगे
खुशी से फूल जाओगे
जब देखोगे अपने शरीर का वजन
तो ज्यादा खुशी के गम में खो जाओगे
शादी के बंधन में बंधकर
फिर कभी ना तुम इसे तोड़ पाओगे
जो शादी करता है वो एक्टिंग जरुर करता है
चेहरे पर मुस्कान लाने की वह कोशिश जरुर करता है
शादी के बाद खुश रहना भी जरुरी होता है
क्योकि खुश रहलो या खुशिया मानलो
या गमो में डूबकर जिन्दगी यूही बितादो
Related-खुशी पर निबंध व कविता Happiness essay, poem in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Hindi hasya kavita on marriage पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले हैं और हमें कमेंटस के जरिये बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Hindi hasya kavita on marriage कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना बिलकुल भी ना भूले.