शराबबंदी पर कविता Poem on alcohol ban in hindi
शराबबंदी पर कविता
दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं शराबबंदी पर हमारे द्वारा लिखित यह कविता आप इस कविता को जरूर पढ़ें। दोस्तों आज के समय में हम सभी जानते हैं कि बहुत सारे लोग शराब के आदी होते जा रहे हैं। शराब के आदी होने की वजह से कई नौजवानों की जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं।
कई महिलाओं, लड़कियों के साथ कई तरह के दुर्व्यवहार, अत्याचार किए जाते हैं जिससे उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हम सभी को चाहिए कि हम शराबबंदी करने में सहयोग प्रदान करें। यदि शराबबंदी होगी तो देश की कई समस्याएं हल होंगी। देश से गरीबी दूर होगी और महिलाओं पर अत्याचार भी कम हो सकेंगे तो चलिए आज हम इस कविता को पढ़ते हैं
शराबबंदी का सहयोग करें
आओ हम सहयोग करें
पूरे भारत को खुशहाल रखें
जीवन को खुशहाल रखें
बड़ा बदलाव हम लाएंगे
जीवन में खुशहाली लाएंगे
शराबबंदी को आगे बढ़ाएंगे
नौजवानों को जागरूक करते जाएंगे
शराबबंदी से देश बदलेगा
अब तो हमारा बिहार चमकेगा
गरीबी भी अब देश से दूर होगी
महिलाओं के अत्याचार भी दूर होंगे
राज्य भी बदलेगा
देश भी बदलेगा
हम सभी के अंदर का इंसान बदलेगा
शराबबंदी से पूरा जहां बदलेगा
दोस्तों मेरे द्वारा लिखी शराबबंदी पर कविता आप सभी को कैसी लगी हमें जरूर बताएं, हमारे द्वारा लिखित कविता को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।