व्यवसायिक शिक्षा पर निबंध vocational education essay in hindi
व्यवसायिक शिक्षा पर निबंध
दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं व्यावसायिक शिक्षा पर निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को।
प्रस्तावना – आज के इस आधुनिक युग में काफी जरूरी है कि लोग व्यवसायिक शिक्षा का महत्व समझे व्यवसायिक शिक्षा के जरिए देश काफी तरक्की कर सकता है और भारत देश से बेरोजगारी भी दूर हो सकती है। व्यवसाय शिक्षा देश के नौजवानों के भविष्य के लिए काफी जरूरी हैै।
व्यवसायिक शिक्षा – व्यवसायिक शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है आज के समय में हम देखते हैं कि भारत देश में दिन व दिन जनसंख्या बढ़ती जा रही है कई सारे लोग यह समझते हैं कि वह नौकरी पाकर ही अपना भविष्य बनाएंगे लेकिन ना तो हर कोई नौकरी पाने योग होता है और ना हर किसी को योग होने के बाद भी नौकरी मिल नहीं सकती है क्योंकि हमारे भारत देश में जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। हम सभी को चाहिए कि हम व्यवसायिक शिक्षा के महत्व को समझें और व्यवसाय शिक्षा प्राप्त करें।
स्कूली शिक्षा – स्कूली शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं लेकिन व्यवसायिक शिक्षा आपको कोई व्यवस्था करने का ज्ञान प्रदान करती हैं कहते हैं कि हर एक व्यक्ति को कौशल होना चाहिए तभी वह जीवन में कुछ कर सकता हैै। यदि कोई व्यक्ति केवल मौखिक शिक्षा पर ही विशेष ध्यान देता है उसके अंदर यदि कोई कौशल नहीं है तो आज के समय में वह आगे नहीं बढ़ पाएगा। आज के समय में सरकार के लिए ज्यादातर लोगों को नौकरी देना काफी मुश्किल है क्योंकि इतनी नौकरी ही नहीं इसलिए हमें व्यवसायिक शिक्षा को काफी ज्यादा महत्व देना चाहिए।
व्यवसायिक शिक्षा की ओर बढ़ते कदम – आज के समय में व्यवसायिक शिक्षा की ओर सरकार भी काफी तेजी से कदम बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने व्यवसायिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कौशल विकास केंद्र खोले हैं जिसमें मुफ्त में लोगों को अपने कौशल की शिक्षा दी जाती है जिससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सके और व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करके अपना खुद का कोई कार्य कर सकें।
आज के समय में लोग इंटरनेट की और भी काफी बढ़ते जा रहे हैं। बड़े-बड़े शहरों में ऑनलाइन शिक्षा के कई कोर्स करवाए जाते हैं जिनके जरिए लोग घर से ही बिजनेस या जॉब कर सकते हैं और रुपए कमा सकते हैं। कई तरह के अन्य व्यवसाय भी लोग ऑनलाइन घर बैठे ही सीख सकते हैं।
जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं जिनके लिए शहरों में जाकर पढ़ाई करना काफी मुश्किल होता है वह घर बैठे ही व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करके अपने कौशल में पारंगत हो सकते हैं और जीवन में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस भी एक ऐसा बिजनेस है जो लोगों को रोजगार दे रहा है नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कई ऐसे प्रतिष्ठित लोग हैं जो शिक्षा देते हैं इस व्यवसायिक शिक्षा के जरिए लोग अपने जीवन में काफी आगे बढ़ सकते हैं। अपने सपने साकार भी कर सकते हैं और दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं।
उपसंहार – व्यवसायिक शिक्षा देश के युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हर किसी को नौकरी नहीं मिल सकती है व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करके लोग अपने कौशल में पारंगत होकर जीवन में काफी आगे बढ़ सकते हैं।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।