विद्यार्थी आने वाले समय में बेरोजगारी से कैसे बचें?
विद्यार्थी आने वाले समय में बेरोजगारी से कैसे बचें
दोस्तों नमस्कार, आज हम हमारे आर्टिकल के जरिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जानने वाले हैं, इस बारे में जानना हर किसी के लिए जरूरी है तो चलिए जानते हैं विद्यार्थी आने वाले समय में बेरोजगारी से कैसे बचें?
मेरे प्यारे दोस्तों सबसे पहले मैं इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका स्वागत करना चाहूंगा। दोस्तों यदि कोई मुझसे पूछे कि क्या देश में बेरोजगारी है? तो जवाब है हां भी और नहीं भी।
दरहसल बेरोजगारी आज के समय में उन लोगों के लिए है जो समय के साथ नहीं चलते, जो समय के साथ अपने आपमें बदलाव नहीं लाने का प्रयत्न करते क्योंकि आज का समय तेजी से बदल रहा है और ऐसे तेजी से बदलते इस आधुनिक युग में यदि कोई भी व्यक्ति समय के साथ नहीं बदलता तो उसका बेरोजगार होना तय है।
कई लोग जो पढ़ाई केवल नौकरी के लिए कर रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि हमारे देश में सरकारी नौकरी बहुत ही कम है, सरकार चाह कर भी और ज्यादा लोगों को जॉब नहीं दे सकती क्योंकि हमारे भारत देश की जनसंख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है।
अब हम केवल सरकारी या प्राइवेट नौकरी के बारे में ही सोचेंगे तो ज्यादातर हो सकता है कि हम बेरोजगार हो जाएं। एक अच्छी नौकरी पाना है या आपको कोई बिजनेस करना है तो जाहिर सी बात है कि आपको समय के साथ बदलना चाहिए। समय की मांग के साथ आपको अपनी पढ़ाई करना चाहिए तभी आप अच्छी नौकरी कर सकते हैं और अच्छा रोजगार या कोई बिजनेस कर सकते हैं।
आज के समय में किताबी पढ़ाई केवल ज्ञान के लिए है लेकिन यदि आप सोचे कि इससे मुझे रोजगार भी मिले तो शायद ऐसा संभव नहीं है। मैं इसमें शायद इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि ज्यादातर लोग आज के समय में ऐसी पढ़ाई कर रहे हैं जिसको करने के बाद नौकरी पाना या कोई अच्छा रोजगार पाना ना के बराबर है फिर भी लोग किए जा रहे हैं।
अगर आने वाले समय में आपको बेरोजगार नहीं रहना है, कोई नौकरी करना है या बिजनेस करना है तो आपको समय के अनुरूप खुद को बदलना चाहिए और समय के अनुसार जिसकी डिमांड है वो पढ़ाई करना चाहिए या फिर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करना चाहिए तभी यह संभव है कि आने वाले समय में बेरोजगारी दूर हो सकेगी और आप आगे बढ़ पाएंगै।
समय की मांग के अनुसार कुछ पढ़ाई के कोर्सेज हैं जो आपको करने चाहिए। आपको इंटरनेट से संबंधित वेब डिजाइनिंग या वेब डवलपर, डिजिटल मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग के कोर्सेज करने चाहिए। आप मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित कई कोर्स कर सकते हैं।
आप बिजनेस करने के लिये एमबीए, नेटवर्क मार्केटिंग एवं डिजिटल मार्केटिंग के कई कोर्सेज, ब्लॉगिंग या youtuber बनने के लिए कई सारे कोर्सेज कर सकते हैं। इनके जरिए आप बहुत अच्छी जॉब भी पा सकते हैं और आप चाहे तो अपना बहुत ही अच्छा बिजनेस भी कर सकते हैं।
आप अपने चारों ओर देख सकते हैं जो लोग काबिल है वह काफी आगे बढ़ते हैं, अपने जीवन में बहुत अच्छा रोजगार पाते हैं, बहुत अच्छी जॉब पाते हैं या किसी बहुत बड़े लेवल पर पहुंचते हैं जरूरी नहीं कि वह ज्यादा पढ़े लिखे हो क्योंकि एक अच्छा रोजगार, एक अच्छे पद पर पहुंचने का पढ़ाई से कोई संबंध ही नहीं है।
आप देख सकते हैं बड़े बड़े सुपरस्टार, बड़े बड़े बिजनेसमैन, बड़े बड़े नेता जो आज अपने जीवन में काफी आगे हैं वो बहुत ही कम पढ़े लिखे हैं या पढ़े लिखे ना के बराबर है फिर भी वो आज सफलता की बुलंदियों पर हैं क्योंकि वह समय के अनुसार बदलकर अपनी काबिलियत को पहचान कर आगे बढ़ रहे है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए, कुछ अच्छा कर पाने के लिए सबसे जरूरी है अपनी काबिलियत पहचानना और समय के अनुसार चलना।
यदि कम शब्दों में सारांश के रूप में, मैं इस बारे में बताऊं तो मैं यही कहूंगा कि आप यदि बेरोजगार नहीं रहना चाहते या कोई जॉब या बिजनेस करना चाहते हैं तो आप समय के अनुसार चलिए जो भी इस समय में चल रहा है उसके अनुसार अपनी पढ़ाई कीजिए या किसी बिजनेस की तैयारी कीजिए तभी आप आगे बढ़ सकते हैं
तभी आप आने वाले समय में अच्छा रोजगार पा सकते हैं तभी आप बेरोजगारी से दूर हो सकते हैं वरना आने वाले समय में रोजगार पाना भी काफी मुश्किल होगा और फिर आपके पास यह कहने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा कि देश में बहुत बेरोजगारी है इसलिए वक्त रहते समय के अनुसार अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढिए।
- बेरोजगारी पर कविता poem on berojgari in hindi
- बेरोजगारी की समस्या पर निबंध हिंदी में Bekari ki samasya essay in hindi
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।