लोमड़ी और अंगूर की कहानी Lomdi aur angoor ki kahani
Lomdi aur angoor ki kahani
angoor khatte hain story moral-हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सभी,दोस्तों काफी समय पहले की बात है एक लोमड़ी जंगल में रहती थी उसको अंगूर बहुत ही पसंद थे वह अक्सर दूर दूर तक अंगूर खाने के लिए जाती थी.एक दिन की बात है की वह घूमते-घूमते एक बाग में जा पहुंची और उसको अंगूर का पेड़ दिखा.

उसने देखा की पेड़ पर बहुत सारे अंगूर के गुच्छे लटक रहे थे जब लोमड़ी ने यह देखा तो उसे बहुत ही खुशी हुई और वह अंगूर खाने के लिए ललचा गई.वह अंगूर के पेड़ के पास गई और अंगूर खाने के लिए बार बार उछल-कूद करने लगी.
वह अंगूर के गुच्छे तोड़ने की कोशिश करती लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी वह अंगूरों तक नहीं पहुंच पाई फिर भी वह बार बार कोशिश करती लेकिन आखिर में वह अंगूरों तक नहीं पहुंच पाई क्योंकि अंगूर काफी ऊंचाई पर लगे हुए थे कुछ देर कोशिश करने के बाद वह लोमड़ी वापस अपने घर की ओर जाने लगी और मन में सोचने लगी कि अंगूर तो जरुर ही खट्टे होंगे इस तरह से सोचते हुए वह अपने घर पर पहुंच गई.
दोस्तों इस छोटी सी कहानी से हमें सीख मिलती है कि दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जो कोशिश करते हैं और अगर उन्हें सफलता नहीं मिलती तो वह काम में दोष लगाने लगते हैं,उसकी कमी निकालने लगते हैं वह अपनी कमी नहीं निकालते इसलिए हमें जीवन में अगर आगे बढ़ना है,कुछ पाना है तो हमको दूसरों से ज्यादा खुद में कमी निकालना चाहिए क्योंकि ज्यादातर लोग सिर्फ बेवजह दूसरों में दोष लगाने लगते हैं हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
Related- भेड़ का घमंड The sheep story in hindi
भिखारी की स्थिति The beggar short story in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई ये कहानी Lomdi aur angoor ki kahani पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारी ये कहानी कैसी लगी. इसी तरह की मजेदार कहानियों को पढ़ते रहने के लिए हमे सब्सक्राइब करना ना भूले.
Related Posts

जीवन में परिवर्तन प्रेरणादायक कहानी life changing stories in hindi

समय के मूल्य पर कहानी Story on value of time in hindi
