रोड रेज़ पर निबंध Road Rage Essay in Hindi
रोड रेज़ पर निबंध
दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं रोडरेज़ पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें और अपने स्कूल की परीक्षाओं की तैयारी यहां से करें तो चलिए आज के हमारे इस आर्टिकल को पढ़ते हैं।
प्रस्तावना – सड़कों पर आए दिन होने वाली रोष युक्त घटनाओं को रोडरेज़ कहते हैंं। आज के समय में रोडरेज़ की समस्या एक गंभीर समस्या बनती जा रही है जिससे निपटना अति आवश्यक हो गया हैै। बड़े-बड़े शहरों की यह समस्या काफी गंभीर होती जा रही हैै।
रोड रेज से होने वाले कई गंभीर कृत – दरअसल आज के समय में हम देखते हैं की कई वजह से सड़कों पर कई तरह के हादसे होते रहते हैं जिनकी वजह से या कभी-कभी बिना वजह ही रोडरेज़ जैसी समस्याएं होती हैंं। कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग गाड़ी को ओवरटेक करते हुए आगे निकल जाते हैं जिस वजह से दूसरे ड्राइवर को समस्या का सामना करना पड़ता है और इसी वजह से रोडरेज़ जैसी समस्या सामने खड़ी हो जाती है।
कई बार ऐसा भी होता है की ज्यादा होरन बजाने की वजह से भी रोडरेज़ ऐसी समस्या खड़ी हो जाती है और लोग गाली गलौज से मारपीट तक आ जाते हैं। कई बार लोग तेज स्पीड में चलाने की वजह से रोडरेज़ की समस्या से गिर जाते हैं यह समस्या ज्यादातर वहां देखी जाती है जहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या ज्यादातर होती है।
बड़े-बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या आए दिन देखने को मिलती है जिस वजह से रोडरेज़ की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है यह कम नहीं हो रही हैै। रोडरेज़ की यह सामान सी समझने वाली घटना कभी-कभी काफी गंभीर समस्या में बदल जाती है।
रोडरेज़ की समस्या से कैसे निपटा जाए – रोडरेज़ की समस्या से निपटने के लिए हमें चाहिए कि हम ट्रैफक रूल्स का पूरी तरह से पालन करेंं, तेजी से गाड़ी ना चलाएंं, गाड़ी हमेशा संभलकर चलाएं यदि कोई तेजी से गाड़ी चलाता है तो उसका मुकाबला करने की कोशिश ना करेंं, हमेशा अपने हिसाब से अपनी सावधानी अनुसार गाड़ी चलाएं, अपनी दूसरों से तुलना न करें यदि रोडरेज़ की घटना आपके साथ होती है तो आप आराम से अपने इस मामले को निपटाने की कोशिश करें, यदि यह मामला आपसे न संभल सके तो पुलिस को बीच में लाएं दूसरों पर ज्यादा हावी ना ही होने दें क्योंकि कभी-कभी छोटी देखने वाली समस्याएं गंभीर हो सकती हैं।
सख्त कानून हों
रोडरेज़ की यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है यह समस्या तभी दूर हो सकती है जब हम प्रयत्न करें और रोडरेज़ के खिलाफ कानून सख्त हो। आजकल हम देखते हैं कि रोडरेज़ की वजह से कई बार गंभीर समस्या हो जाती है पुलिस तब कार्रवाई करती है जब रोडवेज की वजह से समस्या गंभीर हो जाती है कानूनी यदि सख्त होंगे तो रोडरेज़ जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं। लोग रोडरेज़ से बस सकेंगे और जीवन में इससे होने वाले खतरे से भी बच सकते हैंं।
उपसंहार – वास्तव में रोडरेज़ एक गंभीर समस्या है हम सभी को और सरकार को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे रोडरेज़ जैसी समस्या दूर हो सके।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।