राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध Criminalization Of Indian Politics Essay In Hindi

राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध

दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध तो चलिए परीक्षाओं की तैयारी के लिए हमारे द्वारा लिखित इस निबंध को पढ़ते हैं।

 

प्रस्तावना – राजनीति में अपराधीकरण आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है राजनीति में अपराधीकरण की वजह से जनता को अच्छे राजनेताओं के द्वारा जो फायदा पहुंचना चाहिए वह नहीं हो पाता। दरअसल कई अपराधी लोग राजनीति में आकर इसको खराब कर देते हैं और देश का विकास नहीं हो पाता।

राजनीति क्या है इसके बारे में जानकारी

देश को सुचारू रूप से चलाने के लिए राजनीति बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। जिस तरह से धर्म नीति और युद्ध नीति होती है उसी प्रकार राजनीति होती राज्य को चलाने की नीति को ही राजनीति कहते हैं राजनीति बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। किसी भी देश या राज्य को सही तरह से चलाने के लिए एक अच्छी राजनीति का होना बेहद जरूरी होता है यदि राजनीति में किसी भी प्रकार का दोष होता है तो वास्तव में राज्य, देश में कई समस्याएं सामने आती हैं इसलिए सही राजनीति होना बेहद जरूरी है।

लेकिन आज के समय में राजनीति में कई समस्याएं देखने को मिली है जैसे कि राजनीति में अपराधीकरण।

राजनीति में अपराधीकरण क्या है और उसके कारण

राजनीति में अपराधीकरण से तात्पर्य राजनीति में ऐसे व्यक्तियों का भाग लेना है जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं अपराधी प्रवृत्ति के लोग जब राजनीति में आते हैं तो वास्तव में राजनीति मैं कई तरह की समस्याएं सामने आ जाती है आज के समय में हम देखते हैं कि कई सारे लोग अपराधी प्रवृत्ति के होते हैं जो आज की राजनीति में आ जाते हैं वह कई तरह से चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं।

कई बार वो चुनाव के समय विरोधी पक्ष के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं कई बार वह चुनाव जीतने के लिए वोट पेटियों मैं चोरी करने की कोशिश करते हैं। कई बार वह मतदाताओं को भड़का ते हैं और उन्हें लालच देकर चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं और चुनाव जीत जाते हैं और ऐसे अपराधी लोग कई बार जनता के सामने चुनाव में जीतने के लिए कुछ दिनों के लिए अच्छी छवि बनाने की कोशिश करते हैं और डरा धमकाकर चुनावों में जीत जाते हैं। इस तरह की राजनीति में अपराधीकरण हमें कई जगह देखने को मिलते हैं जो निंदनीय हैं।

राजनीति में अपराधीकरण को रोकने के उपाय

यदि हम राजनीति में अपराधीकरण को रोकना चाहते हैं तो सबसे पहला कर्तव्य मतदाताओं का यह है कि वह अपने वोट का महत्व समझे वह किसी लालच में ना आए और किसी लालच के चलते किसी अपराधी को वोट देने की गलती ना करें। यदि कोई अपराधी किसी को धमकी देता है तो वह पुलिस के पास जाएं और अपने गांव, शहर में एक यूनिटी के साथ उस अपराधी का सामना करें और गलती से भी किसी अपराधी को जिताने के लिए वोट ना दें।

कई सारे लोग ऐसा भी सोचते हैं कि सिर्फ हमारे वोट डालने से क्या होगा और वह उस अपराधी को वोट दे देते हैं लेकिन वह नहीं सोचते कि एक व्यक्ति से ही बदलाव शुरू होता है। हो सकता है उस व्यक्ति की तरह ही और भी व्यक्ति यही सोच कर वोट डालें और उस अपराधी को जताकर खुद पर उसे राज करने में और आने वाले समय में अपने अंधकार में होते भविष्य को देखते हुए दूसरों को कोसे।

लोगों को कभी भी अपराधी लोगों को वोट नहीं देना चाहिए चाहे कोई सी भी प्रसिद्ध पाती भी क्यों ना हो अगर वह किसी अपराधी को ताकत देती है तो उस पार्टी के विरोध में लोग। अपराधिक लोगों को वोट बिल्कुल भी ना दें तभी हम देश के लिए, अपने समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं और तभी हमारा विकास हो सकता है।

उपसंहार  – आज के समय में राजनीति मैं अपराधीकरण को रोकना बेहद जरूरी है हम ने राजनीति में अपराधीकरण को रोकना चाहिए तभी हम एक विकासशील शहर, गांव और देश बना सकते हैं दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *