रणवीर सिंह जीवन परिचय Ranveer singh biography hindi

Ranveer singh biography hindi

दोस्तों आज मैं आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहा हूं जिसने फिल्म जगत में अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त की । मैं बात कर रहा हूं फिल्म जगत के एक्टर रणवीर सिंह जी के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत से फिल्म जगत में नाम कमाया । रणवीर सिंह के पिताजी का नाम जगजीत सिंह भावनानी है जो रियलस्टेट मैं बिजनेसमैन है और उनकी माता का नाम अंजू भावनानी है जो घर का पूरा काम संभालती हैं ।

Ranveer singh biography hindi
Ranveer singh biography hindi

https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Ranveer_Singh_at_the_58th_Filmfare_Awards.jpg

रणवीर सिंह जी का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ और रणवीर सिंह जी के माता पिता उनको बहुत प्रेम करते थे । उनकी छोटी बहन रितिका भवनानी है जिसको वह बहुत प्रेम करते थे. जगजीत सिंह भावनानी जी ने अपने बेटे रणवीर सिंह को मुंबई के एक स्कूल में शिक्षा दिलाई और रणवीरसिंह जी ने एच आर कॉलेज एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से ग्रेजुएशन किया। रणवीर सिंह जी शिक्षा के समय से ही एक्टिंग किया करते थे और उनके स्कूल में वे कई बार नाटक और एक्टिंग करने में भाग लेते थे । उन्होंने पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन किया। रणवीर सिंह जी ने जीवन मे कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।

उन्होंने जिस क्षेत्र में मेहनत की उसी क्षेत्र में उनको सफलता मिली । रणवीर सिंह जी का पूरा नाम रणवीर सिंह भावनानी है लेकिन फिल्म जगत में आने के बाद उनको अपने नाम में से भावनानी हटाना पड़ा क्योंकि उनको वह नाम बड़ा लगता था और फिल्म स्टारों की तरह वह सही नहीं लगता था इसलिए उन्होंने अपने नाम में से भावनानी को हटा दिया ।वो फिल्म जगत में आने से पहले कई कामों में रुचि लेते थे जैसे कि वीडियो गेम्स खेलना और हॉलीवुड की फिल्मों को देखना ।

रणवीर सिंह जी ने फिल्म जगत में पहली फिल्म बैंड बाजा बारात मैं काम किया और वह फिल्म सुपरहिट हुई उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में सफलता हासिल की और वह बॉलीवुड में छा गए उनका फिल्म जगत मैं कैरियर सफल हुआ और उन्होंने भारतीय बॉलीवुड की दुनिया में अपना नाम ऊंचाइयों पर पहुंचाया ।

कुछ लोग यह टिप्पणी कर रहे थे कि बैंड बाजा बारात में उन्होंने प्रोडूसर को फिल्म मे हीरो का रोल देने के लिए 100000000 दिए थे लेकिन रणवीर सिंह जी ने इस बात को गलत बताया और कहा कि उस समय मेरे पिताजी का बिजनेस ठीक तरह से नहीं चल रहा था और यह सफलता मैंने अपने दम पर हासिल की ।

रणवीर सिंह जी का अफेयर पहले हेमा मालिनी की बेटी के साथ रहा लेकिन फिर वह अलग हो गए इसके बाद उन्होंने अनुष्का शर्मा को पसंद करने की बात कहीं । लेकिन जब उनकी मुलाकात दीपिका पादुकोण जी से हुई तो उन दोनों के बीच बातचीत होने लगी और उन्होंने शादी करने का फैसला किया और 14 नवंबर 2018 को उन्होंने इटली मे दीपिका पादुकोण के साथ विवाह कर लिया।

रणवीर सिंह की फिल्में

रणबीर सिंह ने अपने जीवन में अभी तक कई फिल्में बनाई हैं उन्होंने सबसे पहले 2010 में बैंड बाजा बारात में काम किया इस फिल्म में इनके साथ अनुष्का शर्मा ने कार्य किया यह फिल्म बहुत ही अच्छी चली इसके बाद उन्होंने 2011 में लेडिज वी एस ricky bahi नामक फिल्म में काम किया । इसके बाद उन्होंने 2013 की जबरदस्त फिल्म लूटेरा में कार्य किया इस फिल्म में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के साथ कार्य किया । 2013 में उन्होंने रामलीला नामक फिल्म में कार्य किया यह फिल्म भी काफी चर्चा में रही थी ।

इसके अलावा रणवीर सिंह ने अपने जीवन में और भी कई फिल्में जैसे कि बाजीराव मस्तानी, गुंडे, पद्मावती जैसी फिल्मों में कार्य किया अभी हाल ही में उन्होंने एक बहुत ही जबरदस्त फिल्म सिंबा में कार्य किया। सिंबा में यह लीड रोल में है । इस फिल्म में अजय देवगन ने 5 मिनट का रोल किया है वास्तव में रणवीर सिंह के जीवन की यह बहुत ही जबरदस्त फिल्म है । यह फिल्म हिट भी हुई, लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया वास्तव में रणबीर सिंह आजकल के एक ऐसे उभरते हुए सितारे हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में जगह बनाई है। रणवीर सिंह वास्तव में आगे आने वाले समय में अपने जीवन में कई सफलता की बुलंदियों को छू लेंगे। दोस्तो हमें बताएं कि आपको रणवीर सिंह की जीवनी कैसी लगी धन्यवाद ।

इसी तरह की जीवनी Ranveer singh biography hindi पढने के लिए इसे शेयर जरुर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *