मेरे जीवन का लक्ष्य पर कविता Poem on mere jeevan ka lakshya in hindi
मेरे जीवन का लक्ष्य पर कविता
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल मेरे जीवन का लक्ष्य पर कविता आप सभी के लिए बड़ा ही प्रेरणादायक है दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है एक विद्यार्थी जिसका पढ़ाई में सही तरह से मन लगता है बिना लक्ष्य के वह मुरझाए हुए फूल की तरह होता है.
आज हमारी इस प्यारी सी दुनिया में जो भी इंसान आगे बढ़ा है जिसने भी कुछ दुनिया में कर दिखाया है उसमें सबसे बड़ी खासियत यही होती है की उसका एक लक्ष्य होता है और इसके बगैर वह कुछ भी नहीं कर पाता है.आज हम देखें तो बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास सब कुछ होते हुए भी वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो गरीब होते हैं जिनके पास कुछ भी नहीं होता सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य के साथ लगातार काम करते जाते हैं और एक ना एक दिन वह अपने सपने को पा लेते हैं आज हमने मेरे जीवन का लक्ष्य पर एक कविता लिखी हैं जिसे आप जरूर पढ़े
जीवन का लक्ष्य सपनों को साकार बनाता है
जीवन का लक्ष्य ही अपनों को अपना बनाता है
जीवन का लक्ष्य ही दुनिया को बदल जाता है
जीवन का लक्ष्य ही होठों पर मुस्कान लाता है
जीवन का लक्ष्य ही खुशियां बेशुमार लाता है
जीवन का लक्ष्य ही दूसरों को यादगार बनाता है
इसके बगैर विद्यार्थी ना पढ़ पाता है
बस उसका समय यूं ही बीतता जाता है
इसके बगैर इंसान ना कुछ कर पाता है
बस खुद में ही खुद में खोता जाता है
उजाले में भी बस अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है
चारों ओर बस सन्नाटा नजर आता है
इसके बगैर खुशियों में भी खुशियां नजर नहीं आती है
चांदनी की रात बस यूं ही बीतती जाती है
जीवन का लक्ष्य सपनों को साकार बनाता है
जीवन का लक्ष्य ही अपनों को अपना बनाता है
Related- मेरे जीवन का लक्ष्य पर भाषण speech on mere jeevan ka lakshya in hindi
हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारी कविता मेरे जीवन का लक्ष्य पर कविता कैसी लगी इसी तरह की कविता को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और अपने दोस्तों में इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें जिससे आपके दोस्तों को भी इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने को मिल सकें।