मेरी साइकिल पर निबंध meri cycle essay, poem, slogan in hindi
Meri cycle essay in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरी साइकिल पर हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल तो चलिए पढ़ते हैं मेरी साइकिल पर लिखित इस निबंध को।
साइकिल दो पहियों की सवारी होती है जिसको बच्चे, बूढ़े, नौजवान चलाना काफी पसंद भी करते हैं क्योंकि यह एक बहुत ही हल्की और सस्ती सुविधाजनक होती है. आजकल के जमाने में बहुत से आधुनिक साधन आ चुके हैं जो कि पेट्रोल, डीजल आदि से चलते हैं लेकिन आज भी गांव और शहरों में कई लोग साइकिल चलाना पसंद करते हैं. साइकिल से अगर दुर्घटना भी हो जाए तो अधिक चोट नहीं लगती यह बहुत ही सुविधाजनक होती है इसके बिगड़ने पर खर्चा भी ज्यादा नहीं होता. यह बाजार में आसानी से और सस्ते में मिल जाती हैं।
बहुत से लोग छोटे-मोटे कार्यो के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है की साइकिल चलाने से हमारे स्वास्थ्य पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है, हमारी एक्सरसाइज होती है पैरों की, हमारे शरीर की जिससे कई तरह की समस्याओ से हमें निजात मिलती है। साइकिल कई देशों में अमीर लोग भी चलाना पसंद करते हैं वह अपने छोटे-मोटे कार्यो के लिए इसका प्रयोग करते हैं।
वास्तव में साइकिल चलाने के कई फायदे हैं यह किसी स्थान विशेष पर हमें बहुत ही कम समय में पहुंचा देती है और सबसे अच्छी बात यह है कि मोटरसाइकिल की तरह इसमें कोई पेट्रोल, डीजल का खर्चा हमें नहीं करना पड़ता इससे हमारी एक्सरसाइज के साथ में बचत भी होती है। आज हम देखें तो इस आधुनिक युग में मोटर बाइक, कार जैसे वाहन अधिक होने की वजह से लोग इनका बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं घर से छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी मोटरसाइकिल लेकर जाते हैं और उससे निकलने वाला धुआं पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है और वायु प्रदूषण हो रहा है.
अगर वास्तव में हम साइकिल का उपयोग अधिक से अधिक करें तो हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं, अपने जीवन को भी बचा सकते हैं और कई बीमारियों से भी बच सकते हैं। मैं अपने स्कूल और कॉलेज में भी साइकिल से जाता था. मेरी साइकिल मुझे बहुत ही प्यारी थी जब मैं कॉलेज में आया तो मेरे पिताजी ने मुझे एक नई साइकिल दिलवाई जिससे मैं रोज सुबह सुबह कॉलेज जाता था. मैं अपनी साइकिल का बहुत ही अच्छी तरह से ध्यान रखता था, उसकी रोज साफ सफाई करता था। हमें आजकल के जमाने में भी साइकिल चलाने के प्रति जोर देना चाहिए जिससे हम कई समस्याओं से निजात भी पा सकेंगे और अपने खर्चे को भी बचा सकेंगे।
Poem on cycle in hindi
मेरी साइकिल है मुझे सबसे प्यारी
है यह तो सबसे न्यारी
घर से स्कूल जाता हूं
मेरी साइकिल पर सवार होकर मैं खुश हो जाता हूं
साइकिल चलाने से व्यायाम हो जाता है
मेरा स्वास्थ्य ठीक हो जाता है
पैसों की बचत होती है
डीजल पेट्रोल की खपत न होती है
साइकिल में चलाता जाता हूं
हंसता मुस्कुराता जाता हूं
मेरी साइकिल है मुझे सबसे प्यारी
है यह तो सबसे न्यारी
Slogan on cycle in hindi
- डीजल पेट्रोल की खपत बचाएंगे साइकिल पर सवार हो जाएंगे
- साइकिल प्रदूषण ना फैलाती है मुफ्त का व्यायाम करवाती है
- साइकिल हम चलाएंगे पल भर में कहीं पर भी पहुंच जाएंगे
- बच्चे साइकिल चलाना सीखते जाएं जीवन में खुश होते जाएं
- मेरी साइकिल है सबसे प्यारी है यह तो सबसे न्यारी
- साइकिल से हम घूमते जाएं छोटे-मोटे कार्य को करते जाएं
- साइकिल बच्चों को भाती है चेहरे पर मुस्कान लाती है
- रिसाइक्लिंग पर निबंध व कविता Recycling Essay, Slogans in Hindi
- साइकिल की आत्मकथा हिंदी निबंध Cycle ki atmakatha in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा ये आर्टिकल meri cycle essay in hindi अच्छा लगे तो इसे शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि हमारा यह आर्टिकल meri cycle poem, slogan in hindiआपको कैसा लगा.