महाराणा प्रताप की मृत्यु कैसे हुई Maharana pratap ki mrityu kaise hui
Maharana pratap ki mrityu kaise hui
दोस्तों आज हम एक महान प्रतापी राजा महाराणा प्रताप की मृत्यु के बारे में जानेंगे. महाराणा प्रताप जिन पर कहीं सीरियल भी बन चुके हैं जिनके कौशल और पराक्रम की हर कोई तारीफ करता है हल्दीघाटी में होने वाले युद्ध में महाराणा प्रताप थे इस युद्ध में भी हमें महाराणा प्रताप के पराक्रम के बारे में जानकारी मिलती है महाराणा प्रताप ने सिर्फ अपने कुछ सैनिकों के दम युद्ध किया.

हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के पीछे कुछ सैनिक पड़ रहे थे महाराणा प्रताप अपने प्रिय घोड़े चेतक के ऊपर बैठे हुए थे जो कि हवा की रफ्तार से दौड़ता था इनके घोड़े चेतक ने लगभग 26 फुट की छलांग लगाई जिसे सैनिक पार नहीं कर पाए और उसने अपने राजा को सुरक्षित बचाया लेकिन कुछ समय बाद की घटना है कि एक बार महाराणा प्रताप जंगल में शिकार करने के लिए जा रहे थे जंगल में एक दुर्घटना घटी जिसके कारण महाराणा प्रताप घायल हो गए और 57 साल की उम्र में 29 जनवरी 1597 को महाराणा प्रताप की मृत्यु हो गई.
इससे पहले सभी ने ये शपथ ली कि जब तक हम जीवित रहेंगे तब तक इस राज्य में अकबर को कब्जा नहीं करने देंगे जब ये खबर अकबर को पता लगी की महाराणा प्रताप की मृत्यु हो गई है तो उसको बहुत दुख हुआ क्योंकि अकबर चाहता था कि महाराणा प्रताप को बंधक बनाए लेकिन अकबर अपने पूरे जीवन में महाराणा प्रताप का सामना नहीं कर पाया. वह उसके सामने भी नहीं आ पाया क्योंकि अकबर महाराणा प्रताप से भयभीत होता था वास्तव में महाराणा प्रताप एक तेजस्वी वीर साहसी थे जिन्हें इतिहास के पन्नों में हमेशा हमेशा के लिए याद किया जाएगा.
अगर आपको हमारी कहानी Maharana pratap ki mrityu kaise hui पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नये नये आर्टिकल अपने ईमेल पर पाने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करे।
Related Posts

कुम्भ मेला कहा कहा लगता है kumbh mela kaha kaha hota hai

श्री गणेश जी की जन्म कथा Short story of lord ganesha in hindi
