भ्रष्टाचार पर हास्य कविता Hasya kavita hindi corruption
Hasya kavita hindi corruption
bhrashtachar par hasya kavita in hindi-दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि भ्रष्टाचार आज चारों ओर फैला हुआ है हमारे देश का विकास तभी हो सकेगा जब हम भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास करेंगे. भ्रष्टाचार तभी खत्म हो सकता है जब हर एक इंसान इसको खत्म करने के लिए दिल से निर्णय लें आज हम आप सभी के लिए भ्रस्टाचार पर एक हास्य कविता प्रस्तुत करने वाले हैं.आप इस कविता को जरुर पढ़े और आज के दोर के भ्रष्टाचार के बारे में हमारी इस हास्य कविता के जरिये जानिए.ये कविता आपको जरूर ही पसंद आएगी तो चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस स्वरचित कविता को
भ्रष्टाचार ने देश को बर्बाद कर डाला
देश के लोगों को कंगाल कर डाला
कहता है भ्रष्टाचारी क्या जुर्म कर डाला
पत्नी के गले का वजन बढ़ा डाला
पैसा भरा हुआ हो अलमारी में ठूस ठूस कर भारी
फिर भी गरीब को लूटने की आदत है बड़ी नियारी
बीवी कहती है फ्री में काम मत करो
गरीब को लूट लूट के कंगाल तुम करो
बेटा कहेगा पापा पैसा कहां से आया
क्या कहोगे इस देश को लूट लूट कर खाया
आ गया है मोदी अब पीछे फिरोगे तुम
आंखों में आंसू लेते फिरोगे तुम
खोलोगे जब अलमारी तो पैसा नहीं घंटा दिखेगा
तुम्हें तुम्हारी किस्मत का डंडा दिखेगा
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Hasya kavita hindi corruption पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल bhrashtachar par hasya kavita in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.