बड़ों और छोटों के प्रति मेरा कर्तव्य पर निबंध Bado aur choto ke prati kartavya essay in hindi

Bado aur choto ke prati kartavya essay in hindi

Bado aur choto ke prati kartavya – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बड़ों और छोटों के प्रति मेरा कर्तव्य पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं इस आर्टिकल को  पढ़कर बड़ों और छोटों के प्रति मेरा कर्तव्य पर लिखें निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Bado aur choto ke prati kartavya essay in hindi
Bado aur choto ke prati kartavya essay in hindi

बड़ों और छोटों के प्रति मेरे कर्तव्य के बारे में –  दोस्तों मेरा मानना यह है कि हमें घर के छोटे और बड़ों के प्रति अपने कर्तव्य को निभाना बहुत ही जरूरी है । हमारे घर में जो छोटे सदस्य होते हैं उनके प्रति हमें दया , भाव , करुणा की भावना रखनी चाहिए । घर के छोटे भाई , बहन को प्रेम करना चाहिए । घर के छोटे भाई बहन को अच्छे संस्कार देना चाहिए जिससे कि वह आने वाले भविष्य में अच्छे जीवन की कल्पना कर सकें और एक सफल इंसान बन सके । यदि घर का छोटा सदस्य गलत रास्ते पर चलता है तो उसे सही रास्ते पर चलाना चाहिए । घर के छोटों को शिक्षा की ओर बढ़ाने के लिए जोर देना चाहिए ।

जो व्यक्ति अपने कर्तव्यों से पीछे भागता है उसके घर की नींव कमजोर होती है और उस घर के छोटे  भाई गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं जिसके कारण पूरा परिवार परेशानी मे घिर जाता है । इसलिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम घर के छोटे सदस्यों को सही रास्ते पर चलाए । सही ज्ञान की बातें बताकर उनको अच्छाई और बुराई के बारे में अवश्य बताना चाहिए । कभी भी अपने छोटे भाई बहन से घृणा नहीं करनी चाहिए क्योंकि हम उनके बड़े भाई हैं । हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम उनकी रक्षा करें , उनको सही रास्ते दिखाएं । जिससे कि वह अपने भविष्य की उज्जवल कामना के साथ आगे बढ़े ।

जो लोग हमसे छोटे हैं उनके प्रति भी हमें दया  की भावना रखनी चाहिए । जहां पर हम काम कर रहे हैं यदि वहां पर हम से छोटा कोई व्यक्ति है तो उस व्यक्ति के साथ हमें दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए । यदि हम उस व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करते हैं तो वह हमारी इज्जत नहीं करेगा । इसलिए हमें  अपने छोटों के प्रति दया भाव करुणा की भावना रखनी चाहिए । ऐसा करने पर हम छोटों के प्रति अपना कर्तव्य निभा सकते हैं । इसी प्रकार से बड़ों के प्रति भी हमारे कुछ कर्तव्य होते हैं जिन कर्तव्यो को हमें निभाना चाहिए । जिन कर्तव्य को निभाते निभाते हम एक अच्छे इंसान बनते हैं ।एक अच्छे इंसान की यही सोच होती है कि वह अपने घर के बुजुर्गों का सम्मान करें ।

घर के बुजुर्गो को मान सम्मान देकर  हमें एक अच्छे संस्कार प्राप्त होते हैं । हमें कभी भी अपने घर के बड़े माता-पिता का अपमान , अनादर नहीं करना चाहिए क्योंकि जब हम अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं तब हमें अपने माता-पिता के द्वारा अच्छे संस्कार प्राप्त होते हैं जिन संस्कारों को पाकर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं । घर के जो भी बड़े बुजुर्ग होते हैं , घर के दादा जी , दादी जी उनका भी हमें सम्मान करना चाहिए क्योंकि उनके पास अनुभव होता है , वह जीवन जी चुके हैं और उनके पास अनुभवों का भंडार होता है ।

उनको पता होता है कि एक सफल इंसान बनने के लिए व्यक्ति को क्या करने की आवश्यकता होती है । जब हम अपने कर्तव्यों को निभाते हैं , घर के बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान करते हैं तब हमें उनके द्वारा संस्कार प्राप्त होते हैं । जो व्यक्ति अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते हैं वह अपने जीवन में कभी भी एक सफल इंसान नहीं बन पाते हैं और दर-दर की ठोकरें खाते रहते हैं । यदि इंसान बनना है और अनुभव प्राप्त करना है तो अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना बहुत ही आवश्यक है । यह हमारा कर्तव्य है , यही हिंदुस्तान के सभी लोगों का कर्तव्य है ।

कुछ लोग अपने इस कर्तव्य से मुंह मोड़ लेते हैं और अपने माता-पिता को दर-दर की ठोकरे खाने के लिए छोड़ देते हैं । जो मां बाप अपने बच्चों को जन्म देने के बाद उनके भविष्य को अंधकार से निकालकर उजाला प्रदान करते हैं । वही बच्चे बड़े होने पर अपने माता-पिता को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ देते हैं । बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा करना बच्चे का परम कर्तव्य होता है । जब बच्चे अपने माता-पिता की सेवा करते हैं , उनको मान सम्मान देते हैं तब वह बच्चे एक इंसान बन जाते हैं और वह हर क्षेत्र में एक सफल इंसान बनते हैं क्योंकि उनके अंदर अपने माता-पिता के प्रति सम्मान की  भावना होती है इसलिए हम सभी को अपने बड़ों के प्रति सम्मान की भावना रखनी चाहिए और बड़ों के प्रति जो हमारे कर्तव्य हैं उन कर्तव्य को निभाना चाहिए ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख बड़ो और छोटों के प्रति मेरा कर्तव्य पर लिखा निबंध Bado aur choto ke prati kartavya essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको  इस लेख में कुछ कमी नजर आती है तो आप  हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को दूर करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सके धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *