बार-बार हाथ धोने एवं साफ-सफाई हेतु प्रेरित करने के लिए नारा स्लोगन Slogan to inspire frequent hand washing and cleanliness hindi

Slogan to inspire frequent hand washing and cleanliness hindi

बार-बार हाथ धोना एवं साफ सफाई करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बार-बार हाथ धोने एवं साफ सफाई रखने से कई तरह की बीमारियों से हम बच सकते हैं. आजकल हम देख रहे हैं कि कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है, सरकार बार बार हाथ धोने एवं साफ सफाई के लिए प्रेरित कर रही है, हमने भी आज बार-बार हाथ धोने एवं साफ सफाई हेतु प्रेरित करने के लिए कुछ नारे लिखे हैं यह स्लोगन आप जरूर पढे तो चलिए पढ़ते हैं

Slogan to inspire frequent hand washing and cleanliness hindi
Slogan to inspire frequent hand washing and cleanliness hindi
  1. बार-बार हाथ धोते रहें, जीवन में स्वस्थ जीवन जीते रहे
  2. हाथ धोने से दूर होगी बीमारी, जीवन में ना सताएगी ये बीमारी
  3. साफ सफाई करते चलें, खुशहाल जीवन जीते चलें
  4. हाथ धोना जरूरी है, शरीर स्वस्थ रखना जरूरी है
  5. साफ सफाई के अभियान का सहयोग करेंगे, जीवन में हम आगे बढ़ते चलेंगे
  6. बीमारी को ना फेलने देंगे, हाथ धोने की आदत डाल लेंगे
  7. बार-बार हाथ धोए और साफ सफाई करें, अब हम एक खुद से वादा करें
  8. जीवन में हम आगे बढ़ते चलें, हाथ धोकर कोरोनावायरस को भगाते चलें
  9. हाथ धोने की आदत डालो, साफ सफाई की तुम आदत डालो
  10. घर की साफ सफाई करते चलें, मच्छर मक्खी को घर से बाहर भगाते चलें
  11. घर के बाहर पानी इकट्ठा ना होने देंगे, मच्छर मक्खी को घर में ना आने देंगे
  12. खुशहाल जीवन जिओ, साफ सफाई के संग जिओ

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरतीकल Slogan to inspire frequent hand washing and cleanliness hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले हैं और हमें सब्सक्राइब भी करें धन्यवाद.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *