बच्चों का माता-पिता के प्रति कर्तव्य पर निबंध children’s duty towards parents essay in hindi

बच्चों का माता-पिता के प्रति कर्तव्य पर निबंध

दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं बच्चों का माता पिता के प्रति कर्तव्य पर निबंध तो चलिए आज के हमारे इस निबंध को पढ़ते हैं।

प्रस्तावना – बच्चों का माता-पिता के प्रति कई सारे कर्तव्य होते हैं जो बच्चों को निभाने चाहिए। बच्चे जब छोटे होते हैं तो माता-पिता उनके प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हैं जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उनका कर्तव्य होता है कि वह अपने माता पिता के प्रति कर्तव्य निभाएं।

बच्चों का माता पिता के प्रति कर्तव्य – बच्चों का माता-पिता के प्रति एक नहीं कई सारे कर्तव्य होत हैं जो बच्चों को निभाना चाहिए। बच्चों को चाहिए कि वह अपने माता-पिता की बुजुर्ग अवस्था में मदद करें उनके खाने-पीने का ध्यान रखें, उनकी हेल्थ का ध्यान रखें जिससे वे स्वस्थ रहे। बच्चों को चाहिए कि वह अपने माता-पिता की सेवा करें उनका सम्मान भी जरूर करेंं। बच्चों को चाहिए कि वह अपने माता-पिता से सलाह मशवरा जरूर करें।

कई सारे ऐसे कार्य होते हैं जो हमें करने होते हैं उन्हें करने के लिए हमें अपने माता-पिता से सलाह जरूर लेना चाहिए क्योंकि जिस घर में माता-पिता का सम्मान किया जाता है वह घर तेजी से विकास करता है। पुराने समय में देखते थे कि ज्यादातर लोग संयुक्त परिवार में रहते थे संयुक्त परिवार में घर के मुख्य से सलाह जरूर ली जाती थी लेकिन आज के समय में हम अपने घर के मुखिया यानी माता-पिता की सलाह लेना जरूर नहीं समझते। वास्तव में यदि घर के मुखिया को ही सम्मान ना दिया जाए उनसे सलाह न ली जाए तो इससे घर में कई तरह की समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।

हमें अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए और उनसे हर बार ना सही तो कभी कबार सलाह जरूर ले लेनी चाहिए जिससे उनको भी अच्छा लगे और वह समझे कि बच्चे उन्हें महत्व दे रहे हैं।

आज के समय में कई नव युवकों को लगता है कि माता-पिता पुराने समय के हैं वह पुराने रीति-रिवाजों को चलाते हैं और हम नए जमाने के यह पुराने रीति रिवाज हम नहीं अपना सकते हमें ऐसी सोच बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए क्योंकि हमारे पुराने रीति रिवाज हमारे लिए, हमारे समाज के लिए, हमारे देश के लिए, हमारे परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं इन्हीं के जरिए हम अपने परिवार में एकजुट होकर एक बहुत ही बेहतरीन जिंदगी यापन कर सकते हैं।

यदि हम इस आधुनिक युग में कुछ ज्यादा ही आधुनिक जीवन शैली जीने लगते हैं तो वास्तव में हमारे घर में ज्यादातर क्लेश देखने को मिलता है।

उपसंहार – वास्तव में हमें अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए और माता पिता के प्रति अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए तभी हम खुश रह सकते हैं और तभी हमारे माता-पिता खुश रह सकते हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *