परिवार के साथ पिकनिक पर निबंध picnic with family essay in hindi language
परिवार के साथ पिकनिक पर निबंध
दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं हमारे द्वारा लिखा यह बेहतरीन निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को।
प्रस्तावना – परिवार के साथ पिकनिक मनाना बहुत ही खुशी देता है। अक्सर हम अपने कामकाज में इतने बीत जाते हैं कि अपने परिवार वालों को समय ही नहीं दे पाते इसलिए परिवार के साथ पिकनिक मनाने का अनुभव काफी अच्छा होता है यह काफी जरूरी भी होता है।
परिवार के साथ पिकनिक – मैं अपने बिजनेस में इस कदर बीता हुआ था कि काफी समय से अपने परिवार के साथ कहीं नहीं गया था मैं अपने परिवार के साथ कहीं घूमने यानी पिकनिक मनाने का विचार कर रहा था क्योंकि मेरी वाइफ जी काफी समय से पिकनिक मनाने के लिए जिद कर रही थी। मेरे बच्चे भी पिकनिक पर कहीं घूमने के लिए चलने की जिद्द किया करते थे आखिर में हमने अपने शहर के एक बहुत ही बेहतरीन गार्डन में पिकनिक मनाने का विचार किया।
हम सुबह सुबह ही शहर की एक प्रतिष्ठित गार्डन में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे मेरी बीवी और बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे क्योंकि वह काफी समय से कहीं पिकनिक मनाने के लिए नहीं गए थे काफी समय बाद पिकनिक के लिए कहीं घूमने जाने का मौका उन्हें काफी और रोमांचित कर रहा था।
हम सभी अपनी कार में बैठकर पिकनिक मनाने के लिए चल पड़े जब हम उस शहर के प्रतिष्ठित गार्डन में पहुंचे तो हमें वहां का नजारा देखकर काफी खुशी का अनुभव हुआ क्योंकि वहां पर चारों और हरियाली ही हरियाली थी। गार्डन के अंदर कई तरह-तरह के पेड़ पौधे लगे हुए थे कई सुंदर पुष्प भी काफी शोभायमान थे। बच्चे भी और सभी यह दृश्य देखकर काफी खुश हुए। हम काफी देर तक गार्डन के चारों और घूमते रहे हमें गार्डन में घूमना काफी अच्छा लग रहा था।
हमने देखा कि गार्डन के पास में एक तालाब भी है जिसमें बदक तैर रही है बदक को तैरते हुए देखकर बच्चे काफी खुश हुए। गार्डन में उपस्थित झूले पर दोनों बच्चे झूलने लगे और उन्हें काफी खुशी का अनुभव हो रहा था मेरी बीवी को भी मैं काफी समय बाद इतना खुश देख रहा था उसे खुश देखकर मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं था। कुछ समय बाद हम दोनों भी झूले पर एक साथ झूलने लगे।
बच्चे हमें एक साथ झूलते हुए देखकर काफी खुश हो रहे थे गार्डन में पिकनिक मनाने के लिए हम जैसे काफी लोग भी आए हुए थे जिनके साथ कुछ बच्चे भी थे। वास्तव में वहां का दृश्य हमें काफी खुशी दे रहा था। हम सभी यह बातें कर रहे थे कि जब भी मौका मिलेगा हम यहां पर आया करेंगे सुबह से कब दोपहर हो गई थी घूमते घूमते हमें पता ही नहीं चला। दोपहर के समय हमने एक साथ मिलजुल कर खाना खाया घर पर कभी-कभी हम एक साथ खाना नहीं खा पाते थे क्योंकि मैं ऑफिस से लेट आता था और सुबह जल्दी चला जाता था।
बच्चों के साथ एक साथ खाना खाने मैं मुझे काफी खुशी का अनुभव हो रहा था हमें अपने घर पर या घर के आसपास चिड़िया भी कम ही देखी थी लेकिन गार्डन में कई तरह की सुंदर चिड़िया और उनकी चहचहाहट हमें काफी खुशी का अनुभव दे रही थी। हम शाम तक गार्डन में रुके और हम सभी को काफी अच्छा लगा और शाम को हम वापस अपने घर चले गए।
उपसंहार – वास्तव में पिकनिक मनाना काफी खुशी का अनुभव होता है अपने परिवार को कुछ समय देकर हम काफी अच्छा महसूस करते हैं।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।