नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर निबंध Naitik shiksha essay in hindi
नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर निबंध moral education essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर निबंध आप सभी के लिए बड़ा ही हेल्पफुल होगा हमारे आज के निबंध का उपयोग विद्यार्थी अपने स्कूल कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकते हैं तथा अपने नॉलेज के लिए भी आप इस नैतिक शिक्षा पर लिखे गए निबंध का अध्ययन कर सकते है.नैतिक शिक्षा के ऊपर लिखे गया निबंध को हर किसी को पढ़ने की जरूरत है क्योंकि हमारे समाज में नैतिक शिक्षा की आवश्यकता सबसे ज्यादा है. अगर हम इन नैतिक शिक्षा को समझ कर उसको अपने जीवन में अपनाएं तो हम सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को.

image source- http://www.thebluediamondgallery.com/
नैतिक शिक्षा यानी एक इंसान के अच्छे गुण सत्य, अहिंसा,सामाजिक रीति रिवाजों का पालन करना आदि का ज्ञान कराना ही नैतिक शिक्षा कहलाता है. आज हमारे देश में लोग अपने ज्ञान के लिए,जीवन में आगे बढ़ने के लिए या कोई अच्छी जॉब करने के लिए पढ़ाई करते हैं वास्तव में हम जितनी अच्छी तरह से पढ़ाई करते हैं जीवन में उतने ही आगे बढ़ते चले जाते हैं.
कहते हैं पढ़ाई से ही एक इंसान इंसान होता है बिना पढ़ा लिखा इंसान पशु के समान होता है इसलिए हम अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं आजकल के जमाने में देखा जाता है बच्चे अपने मां बाप की नहीं मानते.मां-बाप की अक्सर यही शिकायत रहती है कि बच्चे उनकी नहीं सुनते क्योंकि किताबी ज्ञान से ज्यादा जरूरी है नैतिक शिक्षा का ज्ञान.
हमारे स्कूली पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा का ज्ञान बच्चों को कराया जाना चाहिए उसके उचित एग्जाम भी होना चाहिए क्योंकि नैतिक शिक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि किसी व्यक्ति को, बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान नहीं है तो वह गलत कामों की ओर बढ़ जाएगा जैसे की चोरी,डकैती, झूठ बोलना, माता-पिता या बड़ों की इज्जत ना करना इत्यादि जिस वजह से उसका पूरा जीवन बर्बाद होगा इसलिए हर मां बाप या गुरुजनों को बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान कराना चाहिए जिससे वह जीवन में आगे बढ़ सके और अपने जीवन में अच्छे कार्य करके अपने और अपने परिवार वालों का नाम सबसे ऊपर उठा सकें.
नैतिक शिक्षा का ज्ञान बच्चों को कराने की जिम्मेदारी गुरु और उनके मां-बाप की होती है क्योंकि जब बच्चे इस दुनिया में होते हैं तो उन्हें नैतिक या अनैतिक किसी भी तरह की ज्ञान का पता नहीं होता.उन्हें सबसे पहले मां बाप ही नैतिक ज्ञान करा सकते हैं लेकिन उससे पहले जरूरी है कि मां-बाप खुद अपने अंदर नैतिक ज्ञान डालें और नैतिक ज्ञान के हिसाब से अपने अपने जीवन को यापन करें क्योंकि बच्चे जो देखते हैं, परिवार में जिस तरह का व्यवहार देखते हैं उसी तरह बच्चे करने लगते हैं.
मां बाप को चाहिए कि अच्छी शिक्षाप्रद ज्ञान कराने वाले धारावाहिक बच्चों को दिखाएं क्योंकि इससे बच्चों के दिलों दिमाग पर बहुत ही अच्छा असर पड़ता है लेकिन TV पर आने वाले कामुक या सामाजिक विकृतियों वाले धारावाहिक बच्चों को दिखाने से बचें क्योंकि उनमे समझ नही होती वह किसी भी बात का गलत मतलब भी निकाल सकते है.
बच्चों और बड़ों सभी में नैतिक शिक्षा की बड़ी ही आवश्यकता होती है क्योंकि नैतिक शिक्षा के वजह से ही वह नैतिक मूल्यों को समझ पाते वह अपने गुरुजनों की इज्जत करते हैं उन्हें मान सम्मान देते हैं जिससे जीवन में वह हमेशा आगे बढ़ते चले जाते हैं.नैतिक ज्ञान के कारण बच्चे बुरे रास्ते पर नहीं चलते वह चोरी डकैती,झूठ बोलना इत्यादि अनैतिक कार्यों से हमेशा बचते हैं और हमारे समाज का विकास होता है और समाज के विकास होने से हमारे देश का विकास होता है और देश के विकास के लिए बच्चों और नौजवानों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान कराना बेहद जरूरी होता है.
नैतिक मूल्य ही हर किसी के आचरण और व्यवहार को बनाते है जिससे बच्चे का भविष्य बनता है क्योंकि आचरण और व्यवहार ही एक इंसान को आगे बढ़ा सकता है और यदि बच्चे का आचरण और व्यवहार सही नहीं है तो वह जिंदगी में कुछ भी नहीं कर पाता वह लगातार अपना समय बर्बाद करते हुए अपनी जिंदगी को बर्बाद करता है लेकिन अच्छे आचरण और व्यवहार वाला कोई भी इंसान जीवन में जरूर ही सफलता प्राप्त करता है.
नैतिक मूल्य नौजवानों को एक दूसरे से मीठी वाणी बोलना सिखाता है जिससे वो जीवन में किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करते हैं क्योंकि कहते हैं की मीठी वाणी सबसे बढ़कर होती है हमें एक दूसरे से मीठी वाणी के साथ व्यवहार करना चाहिए और इसी वजह से हम जीवन में अपने समाज और देश के लिए कुछ कर पाते हैं.
आज के इस आधुनिक युग में लोग तेजी से आगे बढ़ते चले जा रहे हैं लोगों के पास समय नहीं है हर एक व्यक्ति से अगर कुछ पूछा जाए तो ज्यादातर लोगों का यही जवाब होता है कि मैं बहुत बिजी हूं मेरे पास समय नहीं है लेकिन नैतिक मूल्यों नैतिक शिक्षा को ग्रहण करने का समय सभी के पास होना चाहिए.ये हमारे जीवन का अभिन्न अंग है आधुनिक भारत में हम कितना भी विकास करें लेकिन जब तक एक इंसान के पास नैतिक शिक्षा नहीं है तो वह कुछ करके भी कुछ भी विकास नहीं कर पाएगा.
वह इस आधुनिक युग में भी पीछे रह जाएगा क्योंकि नैतिक शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है नैतिक शिक्षा के बगैर हमारा और हमारे समाज और हमारे देश का कोई भी भविष्य नहीं है इसलिए हम सभी को अपने बच्चों को नैतिक शिक्षा का महत्व बताना चाहिए और नैतिक शिक्षा का ज्ञान कराके उनका भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए तभी वह जीवन में आगे बढ़ते हुए विभिन्न प्रकार की सामाजिक बुराइयों से बच पाएंगे.
- नैतिक शिक्षा पर कहानी Naitik shiksha story in hindi
- नैतिक मूल्य पर कविता Hindi poem with moral values
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर निबंध पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल moral education essay in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल्स को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Best essay