नेहरु जी के प्रेरक प्रसंग jawaharlal nehru prerak prasang in hindi
नेहरु जी के प्रेरक प्रसंग jawaharlal nehru prerak prasang in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के प्रेरक प्रसंगो को जो आप को जीवन में बहुत कुछ सिखाएंगे.एक समय की बात है कि नेहरू जी अपने घर में अपने जूतों की पॉलिश कर रहे थे तभी सामने से उनके पिताजी आए उन्होंने कहा कि नौकरों के होते हुए तुम अपने जूतों की पॉलिश क्यों कर रहे है तुम नोकरो से बोल कर उनसे पोलिश क्यों नहीं करवाते तभी जवाहरलाल नेहरु कहने लगे कि पिताजी जो काम मैं खुद कर सकता हूं उन्हे में नौकरों से क्यों करवाऊ.ऐसा सुनकर उनके पिता जी बहुत ही प्रभावित हुए वाकई में जवाहरलाल नेहरू जी महान इन्सान थे.
जवाहरलाल नेहरू इलाहाबाद में अक्सर गंगा के दर्शन करने के लिए जाया करते थे वह प्रधानमंत्री बनने के बाद भी इलाहाबाद गंगा के दर्शनों के लिए जाते थे.एक समय की बात है कि इलाहाबाद में जब कुंभ का मेला लगा हुआ था तब जवाहरलाल नेहरू वहां गए हुए थे वहां पर जैसे ही वह अपनी कार के साथ पहुंचे तो चारों ओर से लोगों ने उन्हें घेर लिया उनकी कार धीमी धीमी गति से चलने लगी,लोग उन्हें देखकर बहुत ही खुश होने लगे और उनकी जय जयकार के नारे लगाने लगे
इस तरह से सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था तभी उस भीड़ के बीच में से एक महिला निकल कर आई वह बूढ़ी महिला एक दम से ही उनकी कार के सामने आकर कहने लगी कि तू कहता है कि देश आजाद हो गया है किधर है आजादी मुझे तो नहीं दिखती,मेरे लड़के को नौकरी तक नहीं मिल रही है वह महिला क्रोधित लग रही थी.
ऐसा सुनकर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने अपनी कार को तुरंत रुकवाया और उसमें से उतरकर उस बूढ़ी महिला के पास हाथ जोड़कर पहुंच गए और कहने लगे कि मां जी आप कहती हैं कि आजादी नहीं मिली है लेकिन जिस देश में देश के लोग प्रधानमंत्री को तू कहकर उसे डांट सकते हो तो क्या यह आजादी नहीं है क्या ऐसा पहले होता था आपकी शिकायत पर गौर किया जाएगा
ऐसा सुनकर बूढ़ी महिला कुछ समय बाद कहने लगी कि महात्मा गांधी जी ने कहा था की नेहरू जी बड़े ही प्यार से बात करते हैं वाकई में बात सत्य है. हम सभी को भी इस प्रसंग से बहुत कुछ सीखने को मिलता है हमें भी नेहरू जी की तरह हर किसी से अच्छी तरह से प्यार से बात करना चाहिए जिससे हर समस्या का समाधान हो सकता है.
Related- महात्मा गाँधी प्रेरक प्रसंग Prerak prasang mahatma gandhi in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल jawaharlal nehru prerak prasang in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताये कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.