देवरिया के डीएम का जीवन परिचय Amit kishore dm deoria biography in hindi
Amit kishore dm deoria biography in hindi
Amit kishore dm deoria – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के देवरिया के डी.एम अमित किशोर के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और अमित किशोर डी.एम देवरिया के जीवन परिचय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://m.khaskhabar.com/news/news-amit-kishore-deoria-new-dm-n
अमित किशोर के जन्म स्थान के बारे में – अमित किशोर भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के 1 आई.ए.एस ऑफिसर हैं । उत्तर प्रदेश राज्य के आई.ए.एस ऑफिसर अमित किशोर का जन्म 14 जनवरी 1982 को भारत देश के बिहार राज्य में हुआ था ।
अमित किशोर की शिक्षा के बारे में – अमित किशोर के द्वारा बी.ई और m.a. की डिग्री प्राप्त की गई है । अमित किशोर के द्वारा आई.ए.एस ऑफिसर का एग्जाम भी क्वालीफाई किया गया है ।
अमित किशोर के जीवन के बारे में – अमित किशोर के द्वारा जब आई.ए.एस का पेपर पास कर लिया गया था तब उन्होंने 29 अगस्त 2011 को जॉइनिंग की थी । इसके बाद भारत सरकार के द्वारा उनको फर्स्ट ट्रेनिंग दी गई थी ।अमित किशोर ने अपनी पहली ट्रेनिंग मसूरी से प्रारंभ की थी । अमित किशोर ने अपनी पहली ट्रेनिंग मसूरी से 29 अगस्त 2011 को प्रारंभ की थी । यह ट्रेनिंग अमित किशोर की 27 मई 2012 तक चली थी । इसके बाद अमित किशोर ने डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग ली थी । अमित किशोर ने अपनी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से ली थी ।
यह ट्रेनिंग अमित किशोर ने 28 मई 2012 से 13 अगस्त 2013 तक ली थी । इसके बाद उन्होंने जॉइंट मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग गोरखपुर से ली थी । यह ट्रेनिंग अमित किशोर ने 14 अगस्त 2013 से 20 अगस्त 2014 तक ली थी । इसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर के पूर्व पर रामपुर में हुई थी । इस पोस्ट पर वह 21 अगस्त 2014 से 6 अगस्त 2016 तक रहे थे । इसके बाद उनकी पोस्टिंग डी.एम के रूप में रामपुर में हुई थी ।यहां पर रहकर उन्होंने काफी सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिया था ।
यहां पर अमित किशोर 7 अगस्त 2016 से 22 फरवरी 2017 तक रहे थे । इसके बाद अमित किशोर 13 फरवरी 2017 से 24 फरवरी 2017 तक लखनऊ में ऑन बैटिंग में रहे थे । इसके बाद इनको स्पेशल सेक्रेट्री गवर्नमेंट ऑफ उत्तर प्रदेश इलेक्शन डिपार्टमेंट और चुनाव अधिकारी ऑफिसर के रूप में लखनऊ मे तैनात किया गया था । यहां पर अमित किशोर 25 फरवरी 2017 से 18 अप्रैल 2017 तक काम किया था । इसके बाद अमित किशोर की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के ईटा में कर दी गई थी । यहां पर इन्होंने डी.एम का कार्यभार संभाला था ।
एटा में इन्होंने कलेक्टर का पद 19 अप्रैल 2017 से 6 अगस्त 2018 तक कार्यभार संभाला था । इसके बाद अमित किशोर का ट्रांसफर देवरिया कर दिया गया था । यहां पर भी अमित किशोर ने डी.एम का पद संभाला है । आज भी वह देवरिया के कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । जब देवरिया मे नारी संरक्षण गृह से अचानक ही बालिकाओं के गायब होने का मामला सामने आया तब उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस मामले की जांच कराई और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा यह आदेश दिया गया था कि देवरिया के डी.एम को हटा दिया जाए । जिसके बाद देवरिया के डी.एम को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया था ।
इसके बाद जब देवरिया के डीएम को हटाया गया तब देवरिया के डी.एम के रूप में अमित किशोर को वहां का डीएम बना दिया गया था ।
अमित किशोर के विवादों के बारे में – जब अमित किशोर की पोस्टिंग देवरिया में हुई तब वह विवादों में घिर गए थे ।अमित किशोर के ऊपर एक व्यापारी पर थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था । इसके बाद के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब देवरिया के डी.एम अमित किशोर उप डाकघर के निरीक्षण के लिए गए तब उप डाकघर के पास स्थित पार्किंग में वहां के एक व्यापारी जिसका नाम संदीप जायसवाल है उसकी गाड़ी रखी हुई थी । कलेक्टर साहब को उसकी गाड़ी रखना पसंद नहीं आया और गाड़ी हटाने के लिए कहा था । जिसके बाद व्यापारी ने कहा कि हटाता हूं ।
परंतु बातचीत में मामला आगे बढ़ गया और अमित किशोर ने उस व्यापारी के गाल पर थप्पड़ मार दिया था । इसके बाद व्यापारी संदीप जयसवाल को पुलिस के द्वारा थाने में लाया गया और जबरदस्ती सुलहनामा पर हस्ताक्षर करवा लिए थे । इसके बाद व्यापारी ने डी.एम अमित किशोर पर यह आरोप लगाए थे कि उन्होंने थप्पड़ मारा और पुलिस के माध्यम से थाने में लाकर परेशान किया गया और जबरन मुझसे सुलहनामा पर हस्ताक्षर कराए गए थे । इस तरह से देवरिया के डी.एम अमित किशोर के ऊपर वहां के व्यापारी के द्वारा थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया था ।
- कवि राम बदावर का जीवन परिचय Ram bhadawar kavi biography in hindi
- मोहन राकेश का जीवन परिचय Mohan rakesh biography in hindi language
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख देवरिया के डी.एम अमित किशोर का जीवन परिचय Amit kishore dm deoria biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें ।दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें उस कमी के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को दूर करके है आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सकें धन्यवाद ।