October 9, 2020
तेल संरक्षण पर स्लोगन Oil preservation slogan in hindi
Oil preservation slogan in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं तेल संरक्षण पर हमारे द्वारा लिखित यह नारे, आप इन्हें जरूर पढ़ें। दोस्तों तेल संरक्षण करना बहुत जरूरी है। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि तेल हमारी जरूरत हैं, इसके बिना हम कई जरूरतों को पूरा नहीं कर पाएंगे इसलिए हमें तेल संरक्षण के बारे में विचार करना चाहिए तो चलिए तेल संरक्षण पर हमारे द्वारा लिखे नारे पढ़ते हैं
- तेल बचाओ, जीवन बचाओ
- हम सबको जागरूक को जाना है, तेल को बचाना है
- तेल है तो जीवन है, तेल के बिना ना जीवन है
- तेल को यूं बर्बाद करोगे, तो भविष्य मैं तेल के लिए मोहताज होते फिरोगे
- कल की कमी को रोकना है, तो तेल को बर्बाद होने से रोकना है
- अभी सचेत तुम हो जाओ, तेल बचाने के लिए जागरूक हो जाओ
- भविष्य में गाड़ी कार कैसे होगी, जब तेल की बर्बादी होगी
- देश बचाओ तेल बचाओ, छोटे-छोटे कामों के लिए बाइक से ना जाओ
- पैदल चलकर जाओ, तुम अपने काम करते जाओ
- तेल अभी तुम बचाओगे, तो भविष्य में खुशियां लाओगे
- तेल की एक एक बूंद महत्वपूर्ण है, भविष्य के लिए यह अनमोल है
दोस्तों मेरे द्वारा लिखित तेल संरक्षण पर नारे Oil preservation slogan in hindi आपको कितने पसंद आए मुझे जरूर बताएं, अधिक पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।