चारू चौधरी का जीवन परिचय Charu chaudhary biography in hindi

Charu chaudhary biography in hindi

charu chaudhary ka jeevan parichay- दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जयंत चौधरी की पत्नी चारु के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और चारू के  जीवन परिचय को पढ़ते हैं .

charu chaudhary biography in hindi
charu chaudhary biography in hindi

image source –https://www.patrika.com/mathura-news/jayan

चारू चौधरी जयंत चौधरी की पत्नी है . चारू के पति जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोक सेवा दल के युवा नेता हैं . जयंत चौधरी के बाबा स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह भी प्रधानमंत्री के पद पर रह चुके हैं . जयंत चौधरी के पिता अजीत सिंह भी केंद्रीय मंत्री पद संभाल चुके हैं . चारु चौधरी के पिता का नाम ज्ञात नहीं है.

चारू जयंत चौधरी का ताल्लुक एक राजनीतिक परिवार से है . उनकी दादी सास का नाम गायत्री देवी एवं उनकी सास का नाम राधिका सिंह है . चारू सिंह चौधरी की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम साहिरा एवं इलेसा हैं . चारू चौधरी ने जयंत चौधरी से 2003 में विवाह किया था .

राजनीतिक सफर – चारू चौधरी की शादी के बाद वह अपने पति जयंत चौधरी का राजनीति में साथ देती हैं . जब 2014 के लोकसभा चुनावों में जयंत चौधरी खड़े हुए थे तब चारू चौधरी ने अपने पति के प्रचार के लिए मेहनत की थी . चारू चौधरी शेयर मार्केट में  दिलचस्पी रखती हैं . चारू चौधरी ने अपने पति जयंत चौधरी को चुनावों में अपने पति की पार्टी के लिए कैंपेनिंग का काम भी किया था .

चारू चौधरी के पति उन नेताओं में से है जिनकी गिनती एक करोड़पति नेताओं में होती है . चारू चौधरी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह कर्ज में डूबी हुई है . जब 2014 में लोकसभा चुनाव हुए थे तब उनके पति ने चारू चौधरी की प्रॉपर्टी के बारे में बताया था . उनके पति ने चारु चौधरी की प्रॉपर्टी 4 करोड़ बताई थी .

उनके पति जयंत चौधरी एक युवा नेता हैं और उनकी पत्नी चारु सिंह भी उनका  बखूबी साथ निभाती  हैं . युवा पीढ़ी को राजनीति में लाने में  चारू चौधरी अपने पति की मदद करती है . चारू चौधरी के पति जयंत चौधरी को राजनीति विरासत में मिली है . चारू चौधरी के पास तकरीबन चार करोड़ के खेत हैं और उनके पास एक 6500000 का बंगला भी है .

चारू चौधरी एवं उनके पति जयंत चौधरी के पास उनकी खुद की कार तक नहीं है . चारू सिंह चौधरी पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं जबकि उनके पति जयंत चौधरी जाट हैं . चारू चौधरी अपनी बेटियों को भी राजनीति में लाना चाहती हैं . काफी ज्ञान अपने पति से राजनीति के बारे में चारु  चौधरी ने सीखा है . चारू सिंह चौधरी अजीत सिंह की पुत्रवधू है .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख चारू चौधरी का जीवन परिचय charu chaudhary biography in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *