चाय पर कविता Poem on chai in hindi
Poem on chai in hindi
दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं चाय पर हमारे द्वारा लिखित यह कविता। दोस्तों सुबह-सुबह चाय तो हर कोई पीता है आज के समय में चाय पीना एक तरह से फैशन बन चुका है। कई लोग स्वाद के लिए चाय पीते हैं तो कुछ लोग केवल शौक के लिए और कुछ लोग केवल समय व्यतीत करने के लिए चाय पीते हैं। एक तरह से देखें तो चाय पीना आज के समाज के लिए एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। चाय पर हमने एक बेहतरीन कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस कविता को
सुबह-सुबह चाय का स्वाद ही निराला होता है
हर कोई चाहे मांगकर हमेशा चाय पीता है
यह तो फैशन है जो अंग्रेजों ने भारत में छोड़ा है
हिंदुस्तानी कुछ भी भूलेगा लेकिन चाय पीना ना कभी भूलता है
चाय पिए बगैर बिस्तर से उठने का मन ना करता है
हर कोई सोते-सोते बस चाय ही चाय करता है
चाय बीमारी की जड़ है हर कोई यह जानता है
फिर भी ना कोई चाय छोड़ता है
कहीं पर भी जाओ पूछ हमेशा चाय की होती है
ना पियो तो मेहमान से नाराजगी होती है
ये कैसा फैशन है हमको समझ ना आता है
हर किसी के मन को चाय का स्वाद क्यों भाता है
चाय को एक बार छोड़ कर तो देखिए
फिर अपने स्वास्थ्य पर असर देखिए
बेफिजूल का सुबह-सुबह यह चाय का प्याला होता है
फिर भी कभी चाय पीना न कभी कोई भूलता है
- प्रकृति का संदेश पर कविता Prakriti ka sandesh poem in hindi
- गर्मी का मौसम कविता Hindi poem on garmi ka mausam
दोस्तों मेरे द्वारा लिखी ये कविता Poem on chai in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।