खराब सड़क पर कविता Kharab sadak par kavita in hindi

Kharab sadak par kavita

दोस्तो नमस्कार, कैसे हैं आप सभी आज हम आपके लिए लाए हैं खराब सड़क पर हमारे द्वारा लिखी इस कविता को आप इस कविता को जरूर पढ़ें

Kharab sadak par kavita
Kharab sadak par kavita

दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आजकल कई जगह हमें खराब सड़कें देखने को मिलती हैं। इन खराब सड़कों की वजह से कई बार दुर्घटना भी होती रहती हैं जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान भी गवाना पड़ती है।

खराब सड़कों को तंदुरुस्त करवाना बेहद जरूरी है इसके लिए हम सभी को जागरूक होकर सरकार में शिकायत करनी चाहिए। सरकार के लोगों को भी यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि वह आज जो भी हैं लोगों की वजह से ही हैं और सड़क को ठीक करवाना उनकी पूरी जिम्मेदारी है।

सड़क ठीक होगी तो हम ठीक तरह से वाहनों को चला सकेंगे और कई तरह की सड़क दुर्घटनाओं से हम बच सकेंगे तो चलिए खराब सड़क पर हमारी इस कविता को पढ़ते हैं

खराब सड़क पर हम चले

डर डरकर हम बढ़े चलें

कहीं हो ना जाए दुर्घटना

यही सोचकर हम बढे चले

 

बच्चे, बूढ़े, नौजवान बढ़े चलें

खराब सड़कों पर बढें चलें

दुर्घटना कब हो पता नहीं

डर डर कर हम बढे चले

 

लालच की वजह से खराब सड़क है

लोगों की जान से वह बेफिक्र है

अब तो तुम सुधर जाओ

सड़कों को तुम सुधरवाओ

 

दुर्घटनाएं दिन व दिन होती हैं

लोगों को दर्द देती है

अपनों को छीन लेती हैं

खुशियां छीन लेती है

 

खराब सड़क पर हम चले

डर डर कर हम बढें चलें

जीवन को खतरे में ले चलें

खराब सड़क पर हम चलें

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा ये आरतीकल Kharab sadak par kavita आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह की बेहतरीन कविताएं हम आपके लिए लिख सकें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *