कचरे का दुष्प्रभाव का निबंध kachre ka dushprabhav nibandh
kachre ka dushprabhav nibandh
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं कचरे का दुष्प्रभाव पर हमारे द्वारा लिखित निबंध, आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़ते हैं
कचरे के प्रकार- कचरा कई प्रकार का होता है जैसे कि गीला कचरा, सूखा कचरा। गीला कचरा जिसमें पानी से भीगी हुई गीली सामग्री कचरे के रूप में होती है एवं सूखा कचरा जैसे कि कागज, गिलास आदि होते हैं।

कचरे का दुष्प्रभाव- कचरा जोकि हर किसी के घर से निकलता है जिसको फेंकना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन कई सारे लोग अपनी लापरवाही के चलते कचरे को फेंकने की बजाय एकत्रित करते जाते हैं जिससे कचरे का दुष्प्रभाव हमें देखने को मिलता है। कचरे के दुष्प्रभाव के कारण घर में कई तरह की बीमारियां आ जाती हैं जिससे घर के लोग अपनी बीमारी का इलाज करवाते करवाते थक जाते हैं।
यदि घर में कचरा एकत्रित होता है तो लोग अस्वस्थ होते जाते हैं उनमें खांसी, जुखाम जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। घर में या घर के बाहर कचरा एकत्रित करने से उसका दुष्प्रभाव यह होता है कि घर में या घर के बाहर मच्छर, मक्खी अत्याधिक होते हैं जो कई बीमारियों को फैलाते हैं कचरे के दुष्प्रभाव के फलस्वरुप डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलाते हैं जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यदि कोई मेहमान हमारे घर पर आता है तो वह घर के बाहर या घर के अंदर कचरे को देखकर हमसे घृणा करता है इसलिए कचरे का दुष्प्रभाव समझकर हमें कचरे को जल्द से जल्द फेंकना चाहिए। कचरे को घर के बाहर या अंदर एकत्रित करने से हमारा मन एकाग्र नहीं हो पाता, घर में कचरे की गंदगी आती रहती है और घर के सदस्यों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। घर के बाहर या अंदर कचरा रखा रहे तो एक खतरा यह भी होता है कि घर के छोटे बच्चे उस कचरे के आसपास जा सकते हैं या उसको अपने हाथों में भी ले सकते हैं जिससे बीमारी फैलने का और भी ज्यादा खतरा होता है।
कचरा एकत्रित करने का दुष्प्रभाव यह भी है कि आप अपना कितना भी सुंदर घर बनवाए यदि घर के बाहर या अंदर कचरा एकत्रित करते हैं तो आपके घर की सुंदरता में दाग दिखाई देता है इसलिए घर के बाहर या अंदर कचरा एकत्रित ना करें, जल्द से जल्द उस कचरे को फेंक दें जिससे मच्छर, मक्खी घर के अंदर प्रवेश ना कर सके और आप कचरे के दुष्प्रभाव से बच सकें।
दोस्तों हमें बताएं कि आपको मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल kachre ka dushprabhav nibandh कैसा लगा, इसे आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।