आईपीएल पर कविता Poem on ipl in hindi
आईपीएल पर कविता
दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं आईपीएल पर लिखी एक बहुत ही बेहतरीन कविता इस कविता को आप जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस बेहतरीन कविता को।
हर किसी को रहता आईपीएल का इंतजार
दिल में होती खुशी बेशुमार। त्योहार की तरह मनाते आईपीएल के दिनों को आंख खोलकर देखते इन चंद लम्हों को।
विकेट गिरने पर आंसू आ जाते सिक्स लगने पर खुशी ना समा पाते। टाइम टेबल का बड़ा ख्याल रखते टाइम से ही टीवी चालू करते टाइम से ही बंद करते।
टीवी के आगे कुछ देख ना पाते खाना पीना सब भूल जाते। एक एक छक्के पर चिल्ला जाते खुशियां वो यूही मनाते।
ना नौकरी दिखे ना बिजनेस दिखें चारों और बस आईपीएल दिखें। दोपहर से शाम यूंही गुजर जाती
ऐसा लगता मानो पल भर में गुजर जाती ।
आईपीएल के दिन यूं ही गुजरते जाते
ऐसा लगता है मानो पल भर में गुजर जाते
हर किसी को रहता आईपीएल का इंतजार
दिल में होती खुशी बेशुमार ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखी यह कविता आप सभी को कैसी लगी हमें जरूर बताएं हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूले जिससे इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल आपको मिलते रहे।