अवकाश का सदुपयोग पर निबंध hindi essay on avkash ka sadupyog
hindi essay on avkash ka sadupyog
दोस्तों हम सभी अपने जीवन में कुछ ना कुछ कार्य करते रहते हैं कोई पढ़ाई करता है, कोई जॉब करता है, तो कोई बिजनेस करता है लेकिन कभी कभी हम अपने काम से छुट्टी ले लेते हैं उस छुट्टी का अगर हम सदुपयोग करते हैं तो वास्तव में यह हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होता है. अवकाश का सदुपयोग करने से जीवन में बहुत ही अच्छा महसूस होता है हम अपनी बोरियत जिंदगी से दूर होकर एक अच्छी जिंदगी जी पाते हैं और कुछ पल की खुशी महसूस करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अवकाश का दुरुपयोग करते हैं .
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने अवकाश के दिन दिन भर सोते रहते हैं या अपने दोस्तों से फिजूल की बातें करते रहते हैं, गप्पे सप्पे लगाते रहते हैं यह एक तरह से अवकाश का दुरुपयोग ही है हम अगर कोई काम-काज करते हैं या फिर हम स्कूल में, कॉलेज में पढ़ते हैं और यदि हमें रविवार की छुट्टी मिलती है या हमें किसी स्पेशल दिन छुट्टी मिलती है तो हमें चाहिए कि हम उस अवकाश का सदुपयोग करें।
हम सदुपयोग कई तरह से कर सकते हैं हम इस अवकाश के दिन खेल कूद सकते हैं क्योंकि कहते हैं कि खेल कूद करने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है, बोरियत नहीं रहती और हमारे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती हैं हमें खेल के रूप में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि खेल खेलने चाहिए जिससे व्यायाम भी होगा और आनंद भी मिलेगा और अवकाश का सदुपयोग होगा इसी के साथ में हम अवकाश का सदुपयोग करने के लिए किसी अच्छी जगह अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने फिरने जा सकते हैं।
अवकाश के समय हम कोई अच्छी सी किताब पढ़ सकते हैं जिससे हमें ज्ञान प्राप्त हो, अवकाश के समय हम कोई अच्छी सी शिक्षाप्रद फिल्म देखने जा सकते हैं यह भी अवकाश का सदुपयोग है। वास्तव में छुट्टी का आवेदन हमारी बोरियत कम करता है और अगर उसका सदुपयोग किया जाए तो उससे हमें लाभ भी प्राप्त होता है। हमें हर अवकाश के दिन खेल कूद करने की जरूरत है जिससे हमें खुशी भी मिलती है, हमारा मनोरंजन भी होता है और हमें फायदा भी होता है यदि आप कहीं बाहर रहते हैं तो आप अपने परिवार वालों से अवकाश के दिन मिलने जा सकते हैं .
जिससे आपको और आपके परिवार वालों को भी अच्छा लगेगा यह भी एक अवकाश का सदुपयोग है क्योंकि परिवार वालों को समय देना भी बेहद जरूरी है जीवन में हम इस तरह से अवकाश का सदुपयोग कर सकते हैं क्योंकि कहते हैं कि समय का बहुत ही महत्व है अगर हम अबकाश के समय को काफी महत्व समझकर उसका सदुपयोग करते हैं तो वास्तव में हम जीवन में आगे बढ़ते हैं इसलिए हमें अवकाश का सदुपयोग करना चाहिए।
- मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध hindi essay on manoranjan ke adhunik sadhan
- मनोरंजन के साधन पर निबंध व् वचन Manoranjan ke sadhan essay & quotes in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल hindi essay on avkash ka sadupyog पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.