अदिति त्यागी बायोग्राफी इन हिंदी Aditi tyagi biography in hindi
Aditi tyagi biography in hindi
Aditi tyagi – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टीवी समाचार की जानी-मानी एंकर अदिति त्यागी के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर टीवी एंकर आदिति त्यागी के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://in.finetoshine.com/aditi-tyagi
अदिति त्यागी के जन्म के बारे में – अदिति त्यागी का जन्म भारत देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था ।
अदिति त्यागी की शिक्षा के बारे में – आदित्य त्यागी को बचपन से ही पढ़ना लिखना बहुत पसंद था । जब उनकी उम्र स्कूल जाने की हुई तब उनके माता-पिता के द्वारा उनको स्कूली शिक्षा दिलाने के लिए दिल्ली के ही एक स्कूल में भर्ती करा दिया था । जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी । इसके बाद अदिति त्यागी अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहती थी । जिसके लिए उन्होंने दिल्ली में स्थित श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में एडमिशन ले लिया था । जहां से उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई प्रारंभ की थी । इसी कॉलेज से अदिति त्यागी ने बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की थी ।
इसके बाद अदिति त्यागी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री भी इसी कॉलेज से प्राप्त की थी । अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वह यूजीसी नीट परीक्षा की तैयारी करने लगी थी क्योंकि वह अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद , पढ़ाई पूरी करने के बाद वह एक व्याख्याता बनना चाहती थी ।
आदिति त्यागी के कैरियर के बारे में – आदिति त्यागी ने जब अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया था तब वह एक सफल इंसान बनने के लिए कार्य करने लगी थी । अदिति त्यागी को जब टीवी टुडे नेटवर्क से एक न्यूज़ रीडर के रूप में कार्य करने का प्रस्ताव आया था तब उन्होंने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था । जिसके बाद अदिति त्यागी भारत देश का जाना माना चैनल आज तक के लिए कार्य करने लगी थी । अदिति त्यागी के द्वारा भारत देश के आज तक चैनल पर मुख्य रूप से खेल समाचारों की एंकरिंग की गई है ।
जब वह आज तक पर खेल समाचारों की एंकरिंग करती थी तब उनको काफी दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । इस तरह से अदिति त्यागी ने एक एंकर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी । जिसके बाद उन्होंने कभी भी अपने कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है । इसके बाद अदिति त्यागी ने कुछ कारणों के कारण 2012 में आज तक चैनल को छोड़ दिया था । जब अदिति त्यागी के द्वारा 2012 में आज तक चैनल को छोड़ा गया था तब अदिति त्यागी एक सहयोगी संपादक के रूप में ज़ी न्यूज़ के साथ कार्य करने लगी थी ।
आदिति त्यागी ने 2012 के बाद ज़ी न्यूज़ के साथ बेहतरीन कार्य की शुरुआत की और आज उन्होंने एक एंकर के रूप में अपनी पहचान बना ली है । आज उनको जी न्यूज़ चैनल के माध्यम से सभी लोग जानते हैं । मैं आपको अदिति त्यागी के बारे में बता देना चाहता हूं कि अदिति त्यागी एक ऐसी एंकर हैं जिनको मीडिया और टीवी पत्रकारिता क्षेत्र में तकरीबन 15 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है । इसके साथ साथ अदिति त्यागी के द्वारा और भी कई ऐसे कार्य किए गए हैं जिन की सराहना आज भी की जाती है ।
जब 2014 में फीफा विश्व कप की तैयारी हो रही थी तब अदिति त्यागी को फीफा विश्व कप की खबरें एंकरिंग करने के लिए कहा गया था और उन्होंने इस कार्य को पूरी मेहनत और लगन से किया था । इसके साथ-साथ जब 2016 में रियो ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया तब उन्होंने एक एंकरिंग के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी । इसके साथ साथ अदिति त्यागी 2011 और 2015 में क्रिकेट विश्व कप में भी एक एंकर के रूप में अपना योगदान दे चुकी हैं ।
जब यह खेल आयोजनों को कवर करती हैं तब इस बात का ध्यान रखती हैं कि जब इस कवरेज को टीवी पर प्रसारित किया जाए तब इस कवरेज को सभी दर्शक पसंद करें । आज अदिति त्यागी के पास राजनीति और खेल से संबंधित सभी जानकारियां हैं क्योंकि अदिति त्यागी के पास 15 सालों का अनुभव है । उन्होंने हर क्षेत्र में एक एंकर के रूप में कार्य किया है । जब देश के अंदर किसी राज्य के चुनाव आयोजित किए जाते हैं तब अदिति त्यागी जाने-माने राजनेताओं से बातचीत करने के लिए भी जाती हैं । इसके साथ-साथ कई कार्यक्रमों में भी वह एक एंकर के रूप में जाती हैं । इस तरह से अदिति त्यागी के द्वारा एक एंकर के रूप में अपनी पहचान बनाई गई है ।
- सहारा ग्रुप एडिटर मनोज मन्नू के बारे में Sahara group editor manoj mannu ki biography in hindi
- अंजना ओम कश्यप का जीवन परिचय anjana om kashyap biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल अदिति त्यागी का जीवन परिचय Aditi tyagi biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ते समय कुछ गलती या कमी नजर आए तो आप कृपया कर हमें कुछ गलती या कमी के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।