फल और सब्जियो पर नारे Slogan on vegetables in hindi

Slogans on fruits and vegetables in hindi

दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप सभी दोस्तों हम सभी अपने जीवन में स्वस्थ रहना चाहते हैं, स्वस्थ रहने के लिए अच्छा भोजन करने की जरूरत है. हमें पौष्टिक आहार के रूप में फल और सब्जियां लेना जरूरी है इनमें कई तरह के विटामिन आवश्यक तत्व आदि होते हैं जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. फल और सब्जियां हर एक मनुष्य के लिए काफी जरूरी हैं यदि हम फल और सब्जियों का नियमित रूप से उपयोग करते हैं तो कई तरह की समस्याओं से हम बच सकते हैं और अपने शरीर को निरोगी भी बना सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं फल और सब्जियों पर हमारे आज के नारों को

Slogan on vegetables in hindi
Slogan on vegetables in hindi
  1. फल और सब्जियां खाएं, जीवन को स्वस्थ बनाएं
  2. हम सब जागरूक होते जायें, फल और सब्जियों का उपयोग करते जाएं
  3. अपने परिवार को हम बचाएं, संतुलित भोजन की ओर जागरूक करते जाएं
  4. फल और सब्जियों का नियमित उपयोग होगा, तो शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त होगा
  5. अगर जीवन में कुछ कर दिखाना है तो सबसे पहले फल फूल और सब्जियां खाना है
  6. स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती होगी तभी जीवन में कोई उपलब्धि होगी
  7. कई बीमारियों से हम बचे बचाये, फल और सब्जियों का उपयोग करते जाएं
  8. हम सबको जागरूक हो जाना है, फल और सब्जियां ही खाना है
  9. बीमारियों को दूर भगाना है तो हरी सब्जियां ही खाना है
  10. हरी सब्जियां और फल फुल खाएं, गंभीर से गंभीर बीमारी को भी दूर भगाएं
  11. ना कोई अलग से पैसा लगाएं, हरी सब्जियां और फलों से ही अपना शरीर स्वस्थ बनाएं
  12. फल और सब्जियां वरदान है, जीवन के लिए वरदान हैं

दोस्तों हमारे द्वारा लिखित फल और सब्जियों पर नारे Slogan on vegetables in hindi आपको कैसे लगे हमें जरूर बताएं, पसंद आए तो हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *