शुक्राचार्य नीति जो आपकी जिन्दगी बदल देगी Shukracharya niti in hindi

Shukracharya niti in hindi

दोस्तों शुक्राचार्य एक ऐसे महान संत थे जिन्होंने महाभारत काल में शुक्र नीति की रचना की उनका लिखित ग्रंथ शुक्रनीति एक महान ग्रंथ है जिसमें उन्होंने जीवन के बारे में बहुत सी नीतिया बनाई है इस ग्रंथ में लगभग 2000 श्लोक हैं जिसमें बताया गया है कि आपको जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इनकी शुक्र नीति हमने अगर अपने अपने जीवन में अपना ली तो वास्तव में आप जीवन में सुखी रह सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं Shukracharya niti in hindi

Shukracharya niti in hindi
Shukracharya niti in hindi

image source- https://commons.wikimedia.org/wiki

(1)किसी को भी अपनी निजी बात किसी भी दोस्त से शेयर नहीं करना चाहिए वरना आप प्रॉब्लम में आ सकते हैं आजकल बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी निजी बातें दूसरों से शेयर करते हैं लेकिन शुक्र नीति कहती है कि आप अपनी निजी बातें बिल्कुल भी शेयर न करें.

(2)कमाई की बात- आप कितना पैसा कमा रहे हैं या कितने पैसों की सेविंग कर रहे हैं इस तरह की बातें किसी बाहर वाले से शेयर ना करें यह बातें सिर्फ अपने परिवार वालों तक ही सीमित रखें.बाहर वालों को अगर इस तरह की बातें आप बताते हैं तो हो सकता है की वह आपसे जलने लगे या फिर आपके किसी तरह से दुश्मन बन जाएं.आपको अपनी इस तरह की बात दूसरों से शेयर करने से बचना चाहिए.

(3)यदि आपका कोई फैमिली चिकित्सक है तो इसके बारे में आप अपने करीबी रिश्तेदारों के अलावा किसी और को ना बताए तो ही अच्छा है क्योंकि फैमिली डॉक्टर को आपके और आपके परिवार के बारे में सब कुछ जानकारी पता होती है हो सकता है आपके दुश्मन डॉक्टर से मिलकर आपको कुछ नुकसान पहुंचा दे.

(4)यदि कोई आपका अपमान करता है तो यह बात किसी को ना बताना क्योंकि हो सकता है आप कुछ लोगों को अपने अपमान के बारे में बताएं तो वह आप का मजाक बनाने लगे,आपकी हंसी उड़ाने लगे आपको इस तरह की बातें किसी को भी नहीं बतानी चाहिए.

(5)अच्छा काम करें-हमें जीवन में हमेशा खुश रहने के लिए अच्छे काम करना चाहिए.शुक्र नीति के अनुसार मनुष्य को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए उसको सोचना चाहिए कि वह जो काम कर रहा है क्या उससे उसका भविष्य अच्छा होगा इसी के साथ में मनुष्य को हमेशा अपना काम शीघ्र करना चाहिए कल परसो पर बिल्कुल भी नहीं टालना चाहिए.

(6)शुक्र नीति के अनुसार किसी पर भी हद से ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए कुछ लोग होते हैं जो अपने दोस्तों से या किसी से भी हद से ज्यादा विश्वास करते हैं वह अपनी सीक्रेट बातें भी उनसे शेयर करते हैं लेकिन हमें अगर जीवन में सुखी रहना है तो हद से ज्यादा किसी पर विश्वास करना घातक हो सकता है. कुछ लोग ऐसे होते हैं कि जो बाहर से विश्वासपात्र लगते हैं लेकिन अंदर से बैरी होते हैं जो आपको हमेशा नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचते है हमें ऐसे लोगों से बचना चाहिए.

(7)शुक्र नीति के अनुसार हमें ऐसे मित्र बनाना चाहिए जो अच्छे हो हमें मित्र बनाते समय बहुत ही सावधानी रखने की जरूरत है कुछ लोग बिना सोचे समझे किसी से भी मित्रता कर लेते हैं तो उनको बहुत से नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि हम जैसे दोस्तों के साथ रहते हैं उनकी बातों का, व्यवहार का हम पर बहुत असर पड़ता है हो सकता है हम उनकी संगत में रहकर बुरे हो जाएं इसलिए हमें मित्रता करने से पहले बड़ी सावधानी रखनी चाहिए.

Related- सच्ची दोस्ती पर अनमोल वचन quotes on true friendship in hindi

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि शुक्र नीति आपके जीवन में बड़ा ही बदलाव ला सकती है आप इसे अपने जीवन में उतारे जिससे आप भी अपने जीवन में हमेशा खुश रहे.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Shukracharya niti in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *