आत्मविश्वास पर कहानी Self confidence kahani in hindi

Self confidence kahani in hindi

Self confidence kahani in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों काफी समय पहले की बात है कि एक गांव में एक व्यक्ति रहता था जो अपने आपको बहुत ही कमजोर समझता था वह जब दूसरे लोगों को देखता था तो उसको जलन होती थी एक दिन वह अपनी कमजोरी या कायरता को त्यागने के लिए एक गुरु के पास गया जो मार्शल आर्ट सिखाते थे.

Self confidence kahani in hindi
Self confidence kahani in hindi

उस व्यक्ति ने उस मार्शल आर्ट सिखाने वाले गुरु से कहा कि गुरु जी मैं अपने आपको कमजोर समझता हूं मैं चाहता हूं कि आपके द्वारा सिखाए गए मार्शल आर्ट से मेरी कमजोरी दूर हो और मैं अपने आप को शक्तिशाली समझने लगू.सबसे पहले तो गुरु ने उस व्यक्ति की बात ध्यान पूर्वक सुनी और बाद में उस व्यक्ति से कहने लगे कि मैं तुम्हें एक ही शर्त पर मार्शल आर्ट्स सिखाऊंगा की तुम 1 महीने में गांव के हर एक व्यक्ति से यह कहोगे कि मैं एक कायर व्यक्ति हूं.गुरु जी की बात सुनकर वह व्यक्ति दंग रह गया पहले तो उसने गुरुजी से मना किया लेकिन वह अपनी कमजोरी को दूर करना चाहता था उसने सोचा कि इसके बदले जरूर ही गुरु जी मुझे मार्शल आर्ट सिखा देंगे.

गुरु के कहे अनुसार व्यक्ति अगले दिन से ही कुछ व्यक्तियों के सामने पहुंचा और उनसे कहने लगा कि मैं एक कायर व्यक्ति हू. धीरे धीरे उस व्यक्ति ने पूरे गांव के लोगों से कह दिया कि मैं एक कायर व्यक्ति हूं ऐसा कहने से उस व्यक्ति में हिम्मत आई और उसने अपनी कमजोरी को धीरे धीरे दूर कर दिया.एक महीने बाद वह अपने मार्शल आर्ट सिखाने वाले गुरु के पास गया और कहने लगा कि गुरु जी मैंने मेरी कमजोरी दूर कर ली है

लेकिन आपने मुझे अजीब सा काम देकर यह कैसे मान लिया था कि मेरी ये कमजोरी इस तरह से दूर हो जाएगी तभी मार्शल आर्ट सिखाने वाले गुरु जी उस व्यक्ति से कहने लगी की कायरता या कमजोरी सिर्फ आदतों पर निर्भर करती है अगर हमें कायरता की आदत है तो हम कायर हैं अगर हम उस कार्य को बार-बार करते है तो कमजोरी दूर हो जाती है और हम उस काम में परफेक्ट हो जाते हैं.हम सभी को चाहिए कि अपनी कायरता को अपने ऊपर हावी ना होने दें और जीवन में हमेशा प्रयास करें.

Related- मीठी वाणी पर कहानी Story on mithi vani in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Self confidence kahani in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के लिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल story on self confidence with moral in hindi कैसा लगा अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *