अच्छी आदतों पर कहानी Story on good manners in hindi

Story on good manners in hindi

दोस्तों काफी समय पहले की बात है दो भाई थे एक का नाम राम और दूसरे का नाम श्याम था राम स्वभाव से बहुत ही अच्छा था वह सब से हसकर बोला करता था सुबह जल्दी उठकर नहा धोकर मंदिर जाया करता था और मंदिर से आकर वह अपने माता-पिता के चरण स्पर्श किया करता था लेकिन शाम कुछ अलग ही था वह देर तक सोया करता था वह अपने मां-बाप से ठीक से बात भी नहीं करता था.

एक बार राम और श्याम के माता पिता कहीं बाहर तीरथ यात्रा करने के लिए गए और जब वापस आए तो राम ने उनका स्वागत किया और सबसे पहले उन दोनों के चरण स्पर्श किए लेकिन श्याम सिर्फ दूर से देखता ही रह गया उसने कुछ भी नहीं किया मां बाप ने श्याम से कुछ कहा तो नहीं लेकिन बाद में वह अपनी पत्नी से बोले कि छोटा बेटा श्याम थोड़ा अलग है पता नहीं ये संस्कार कैसे सीखेगा.

Story on good manners in hindi
Story on good manners in hindi

राम स्कूलों में भी अपने गुरुजनों को बड़ी इज्जत देता था हर कोई उससे प्रसन्न रहता था इधर श्याम भी उसी स्कूल में पढ़ता था उसे कोई भी पसंद नहीं करता था क्योंकि उसका स्वभाव अच्छा नहीं था वह गुरुजनों को भी जवाब दे देता था धीरे-धीरे समय गुजरता गया राम और श्याम दोनों अलग-अलग शहरों में पढ़ाई करने के लिए चले गए राम ने खूब मेहनत की और कलेक्टर बन गया जब वह अपने मां-बाप के पास आया तो मा बाप बहुत ही खुश हुए उसका स्वभाव और भी बेहतरीन हो चुका था लेकिन श्याम केवल एक चपरासी बनकर रह गया क्योंकि उसे और उसके स्वभाव को कोई भी पसंद नहीं करता था.

राम को जब भी कुछ समझ में नहीं आता था तो उसके गुरुजन उसे बार-बार समझाते थे उसके मां-बाप ने भी उसका सपोर्ट किया मां बाप,गुरुजनों सभी का आशीर्वाद राम पर था इसलिए वह इतने आगे बढ़ गया लेकिन श्याम किसी से भी अच्छी तरह से व्यवहार नहीं करता था जिस वजह से वह जीवन में पीछे रह गया इसलिए हमें राम की तरह जीवन में हर किसी से अच्छा व्यवहार करना चाहिए और अच्छी आदतें अपनाना चाहिए तभी हम जीवन में एक सफल इंसान बन सकते हैं.

अगर आपको हमारी कहानी Story on good manners in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह की नई नई रोचक कहानियों को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *