शिवाजी साटम का जीवन परिचय Shivaji satam biography in hindi

Shivaji satam biography in hindi

Shivaji satam biography in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे महान शख्स acp pradyuman biography बताने वाले हैं जो एक जाने माने एक्टर हैं जिन्होंने बहुत सारी फिल्मों में एक्टिंग भी की है साथ में एक फेमस TV सीरियल CID में वह ACP प्रद्युमन की भूमिका निभाते हैं उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है आज हम इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं तो चलिये पढ़ते है cid के सबसे बेहतरीन कलाकार ACP प्रद्युमन के बारे में

Shivaji satam biography in hindi
Shivaji satam biography in hindi

image source- https://commons.wikimedia.org/wiki

सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन का नाम शिवाजी सतम है इनका जन्म 21 अप्रैल सन 1950 को हुआ था इनके पिताजी एक कपड़े की मिल में काम किया करते थे इनका पूरा परिवार मिलजुलकर रहता था.ये शुरू से ही थिएटर में काम करना पसंद करते थे इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद भौतिकी से आगे की पढ़ाई की और उसके बाद ये सेंट्रल बैंक में केशियर के रूप में काम करने लगे.ये बैंक में काम करने के साथ ही थिएटर में भी काम करते थे क्योंकि इन्हें थिएटर में काम करना बहुत ही पसंद था इन्हें जब भी थिएटर में काम करने का मौका मिलता था वह उसमें जरूर काम किया करते थे इनके अंदर एक्टिंग की एक कला थी लोग इस क्षेत्र में इनके काम की प्रशंसा किया करते थे.

इनके दोस्त,रिश्तेदार इनकी एक्टिंग के प्रशंसक थे इनके पास एक्टिंग की कला थी इसी वजह से लोगों की नजर इन पर गई.धीरे-धीरे इनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें सन 1987 की एक मूवी में काम करने का मौका मिल गया.फिल्म pestonjee इनकी पहली हिंदी फिल्म है इसके बाद इन्होंने कुछ इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया और कुछ मराठी और हिंदी फिल्मों में भी काम किया इनकी एक्टिंग सभी को भाने लगी.

फिल्म यशवंत में इन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका को निभाया इसमें सभी ने इनकी एक्टिंग की प्रशंसा की उसके बाद और भी कई फिल्में में इन्होंने एक्टिंग की जैसे कि चाइना गेट में इन्होंने गोपीनाथ का रोल निभाया और फिल्म वास्तव में उन्होंने नामदेव का किरदार निभाया.उसके बाद इन्होंने टैक्सी नंबर नौ दो ग्यारह में अर्जुन बजाज की भूमिका को निभाया उन्होंने अपने कैरियर में बहुत सी फिल्में की लेकिन इनकी कोई भी खास पहचान नहीं थी.

सन 1998 में इनके पास एक बहुत ही जबरदस्त मौका आया वैसे तो इन्होंने 1988 में ही एक मराठी सीरियल में काम किया था लेकिन खास पहचान उन्हें नहीं मिली थी लेकिन उन्होंने 1998 से CID में काम करना शुरू किया.सीआईडी में ये एसीपी प्रद्युमन के नाम से जाने लगे धीरे-धीरे सीरियल बहुत ही फेमस होने लगा और बच्चे,बूढ़े,नौजवान सभी इसको बेहद पसंद करने लगे अब इस सीरियल की वजह से शिवाजी सतम को अपने नाम से नहीं बल्कि ACP प्रद्युमन के नाम से जाना जाता है हर कोई इनकी एक्टिंग का दीवाना है, हर कोई इनकी प्रशंसा करता है इसके बाद इन्होंने 2014 में तारक मेहता के उलटे चश्में में भी CID के साथ में काम किया.

वास्तव में हर एक इंसान के अंदर एक काबिलियत होती है इंसान ने अगर अपनी उस काबलियत और अपनी रुचि को पहचानकर पूरे मन के साथ कुछ भी काम किया तो वो जीवन में जरूर सफल होता है.कुछ समय पहले खबर आई थी कि सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन की दिल के दौरे की वजह से मृत्यु हो जाएगी और यह भी सुना गया था कि उनका सीरियल CID अब खत्म होने वाला है क्योंकि CID के किरदार ज्यादा फीस मांग रहे हैं लेकिन समय के साथ ही पता लगा कि ये सिर्फ अफवाह थी आज भी शिवाजी सतम ACP प्रद्युमन के रूप में CID में काम करते हैं.

ACP प्रतिमान यानी शिवाजी सतम बैंक में कैशियर का काम करते थे लेकिन उन्होंने अपने शौक के साथ एक्टिंग करना शुरू किया और उन्होंने इस क्षेत्र में लगातार मेहनत की और आज हम सभी के लिए एक उदाहरण है आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है.बच्चे,बूढ़े,नौजवान हर कोई उन्हें ACP प्रद्युमन के नाम से जानता हैं हमें उम्मीद है कि आप भी अपने जीवन में अपनी रुचि के अनुसार कुछ अच्छा,कुछ बड़ा करेंगे.

दोस्तों अगर आपको हमारी ये कहानी Shivaji satam biography in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए कृपयाकर हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नई पोस्ट को लिखने के प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *