व्हाट्सएप्प फाउंडर के जीवन की कहानी “whatsapp founder life story in hindi”

whatsapp founder motivational story in hindi

दोस्तों जैसे कि आज हम सब जानते हैं कि आज जमाना है इंटरनेट का,आज हर एक व्यक्ति इंटरनेट use करता है आज हम बहुत सारी सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी समय बिताते हैं,अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हैं

whatsapp founder life story in hindi
whatsapp founder life story in hindi

आज मैं आपको ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बताने वाला हूं,

जिन्होंने एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी असफलताओं का सामना भी किया. मिस्टर ब्रायन एक्टन इन्होंने 12 th पास किया,इसके बाद उन्होंने साइंस से ग्रेजुएशन किया,वोह एक अच्छी नौकरी पाना चाहते थे,उन्होंने नौकरी पाने के लिए facebook  जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर आवेदन किया लेकिन facebook के द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया.लेकिन वोह इसके बाद निराश नहीं हुए उन्होंने एक ओर सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर जॉब करने का सोचा

लेकिन वहां पर भी उनको निराशा ही मिली,वोह वहा से भी रिजेक्ट कर दिए गए,लेकिन इनकी सबसे बड़ी बात यह है कि फिर भी ये निराश नहीं हुए और अपने काम में मन लगाने लगे,उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ एक ऐसा ऐप्स बना दिया जिसने आज दुनिया में तहलका मचा के रख दिया है,आज हमारे भारत में 50 करोड से भी ज्यादा यूजर्स उस एप्स का इस्तेमाल करते हैं.

ise bhi padiye-मार्क ज़ुकरबर्ग अथवा फेसबुक की success story in hindi

आज ये ऐप्स बहुत ही ज्यादा फेमस है और आज ये apps हर एक मोबाइल में होता है और इस मोबाइल ऐप्स के बगैर आज मोबाइल लोगों के लिए किसी भी काम का नहीं है,2009 में जिस व्यक्ति को facebook  ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट ने रिजेक्ट कर दिया,उसी सोशल नेटवर्किंग साईट facebook ने कुछ सालों बाद इस apps को करीब एक लाख करोड रुपए में खरीद लिया और इन्हें अपना शेयर पार्टनर बनाया और इस तरह से इन्होने हम सभी को whatsapp नाम का एक ऐप्स दिया जिससे हम लोगों के संपर्क में आते हैं

तो दोस्तों इस कहानी के जरिए मैं आप सभी लोगों को सिर्फ यही सीख देना चाहते है की जिंदगी में अगर आपको कामयाबी ना मिले तो आपको मायूस बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए आपको सक्सेस के लिए निरंतर मेहनत करना चाहिए जो इंसान लगातार मेहनत करता है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करता है,उसको दुनिया सलाम करती है और जिन लोगों के द्वारा उसको निराशा मिलती है बाद में वही लोग उसकी कामयाबी के लिए तालियां बजाते हैं और उसका स्वागत करते हैं इसलिए दोस्तों उठीये और जिंदगी में कामयाबी की एक नई पहल कीजिए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *