इन्टरनेट के फायदे और नुक्सान “Internet ke Fayde Aur Nuksan in Hindi”

दोस्तों आज हमारा टॉपिक Internet ke Fayde Aur Nuksan in Hindi है.आज हम देखें तो इंटरनेट का बहुत ही ज्यादा उपयोग हो रहा है दुनिया में अगर एक चीज का जितना ज्यादा फायदा होता है उतना ही उसका नुकसान भी होता है,

Internet ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

आज हम देखें तोह इन्टरनेट से काफी सारे फायदे हैं और उससे बहुत सारे नुकसान भी है तो चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं इंटरनेट से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में.

Internet ke Fayde in Hindi

दोस्तों इंटरनेट का उपयोग करके हम एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं,आज बहुत सारी ऐसी सोशल नेटवर्किग साईट जैसे की फेसबुक जीमेल ट्विटर जिनके जरिए हम अपने दोस्तों से संपर्क कर सकते हैं और जीवन में अपने दोस्तों से उनसे दूरियां खत्म कर सकते हैं इसके अलावा हम इंटरनेट से गूगल या याहू के द्वारा कुछ भी सर्च कर सकते हैं जिससे हमको जानकारियां मिलती हैं हम किसी भी तरह की जानकारी लेना चाहें तो गूगल या याहू के द्वारा ले सकते हैं वह तुरंत कुछ सेकंड में आपको जानकारी देती है इससे हमारा नॉलेज बढ़ता है.

वही अगली बात ये भी है कि इंटरनेट के जरिए हम हमारे मनोरंजन के लिए म्यूजिक सुन सकते हैं वीडियो देख सकते हैं जिससे हमारा टाइम पास भी होता है इसके अलावा हम इंटरनेट पर न्यूज़ पेपर भी पढ़ सकते हैं जिससे हमारा रोजाना का खर्चा भी हो सकता है.इंटरनेट आजकल के जमाने में देखा जाए तो बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है और आजकल के लोगो को इसकी इतनी ज्यादा आदत लग चुकी है कि लोग उसके बगैर रह भी नहीं सकते.

इसे भी पढें- Internet Se Free Call Kaise Kare Puri Duniya me janiye hindi me

दोस्तों इसका फायदा कुछ और भी है कि हम बहुत सारी अच्छे-अच्छे एजुकेशन भी कर सकते हैं आजकल बहुत सारी बड़ी-बड़ी वेबसाइट हमको जानकारी देती हैं जिससे हमें घर बैठे अच्छी से अच्छी एजुकेशन कर सकते हैं,पहले का जमाना था कि स्कूल कॉलेज लोग जाते थे वहां पर एजुकेशन करते थे लेकिन आजकल तो ऐसा जमाना है कि आप घर बैठे हुए भी लोग पढ़ाई कर सकते है.लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी इंटरनेट के जरिए मिलती है और इतना ही नहीं हम इंटरनेट के जरिए अपने दोस्तों को देख भी सकते हैं और सुन् भी सकते या विडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं तो दोस्तों इंटरनेट आज कल की दुनिया का सबसे ज्यादा फेलता हुआ एक ऐसा साधन है जिसके जरिए पूरी दुनिया बदल चुकी है.

Internet ke Nuksan in Hindi

जैसे कि मैंने आपको बताया था की इन्टरनेट के काफी कुछ फायदे हैं तो दूसरी ओर नुकसान भी हैं तोह चलिए अब हम जानते हैं कि इंटरनेट से होने वाले नुकसान

दोस्तों इन्टरनेट के जरिए सबसे बड़ा नुकसान है कि इंटरनेट के जरिए बहुत बड़ा व्यापार पॉर्नोग्राफी किया जा रहा है जिसके जरिए लोग इसे देखते हैं उनके बच्चे भी देखते है उन पर असर पड़ता है जिससे बच्चे कम उम्र में ही वोह करने लगते हैं जो उनको नहीं करना चाहिए,दोस्तों कुछ भी करने की एक इंसान की उम्र होती है,इंटरनेट पर बच्चे ये गन्दी चीजे देखते हैं तो उन पर बहुत बुरा असर होता है इस कारण इंटरनेट का लोग दुरुपयोग कर रहे हैं और उसका नुकसान भी होता है.

दूसरी बात यह भी है कि जब लोग फेसबुक ट्विटर जीमेल जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर चैटिंग करते हैं तो लोग ज्यादा-से-ज्यादा आमने सामने बात नहीं करते जिससे लोगों का व्यवहार पहले जैसा नहीं रहा इससे भी लोगों को नुकसान हो रहा है आज हम देखें कि लोग इंटरनेट के जरिए घंटो तक चैटिंग करते रहते हैं वह भूल जाते हैं कि हमारे आस-पास हमारे रिश्तेदार हैं हमारे पति पत्नी हैं उनसे भी हमारा फेस टू फेस बात करना बहुत जरुरी है वरना जीवन में बहुत नुकसान हो सकता है हमारे रिश्ते बिगड़ सकते हैं,इससे भी नुकसान हो रहा है.

दोस्तों दूसरी और हम देखे हैं तो हम इंटरनेट पर घंटों वीडियो सुनते रहते हैं उससे बहुत बड़ा नुकसान होता है कि हमारी आंखें भी खराब होती है और हमारा दिमाग भी डिस्टर्ब होता है,आजकल हम देखें तो बहुत सारे बच्चे इन्टरनेट के आदी हो जाते हैं जिससे उनको एक तरह से उसकी आदत लग जाती है,वोह पढ़ाई नहीं करते बल्कि फेसबुक ट्विटर जीमेल जैसे सेवाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं,वोह फालतू की बातें अपने दोस्तों रिश्तेदारों या गर्लफ्रेंड से करते रहते हैं जिससे उनका कीमती वक्त बर्बाद होता है.

इसके अलावा इंटरनेट के कई नुक्सान है जैसे हमारी ईमेल id होती है उस पर तरह तरह की मेल आते रहते हैं उनका मकसद होता है लोगो की गुप्त जानकारी लेकर उन्हें लूटना.तो दोस्तों इस तरह की प्रॉब्लम लोगों के बीच में आ रही है और लोग मुसीबत का सामना कर रहे हैं दोस्तों इंटरनेट देखा जाए बहुत फायदेमंद है लेकिन इसके जो मैंने बताएं है वह नुकसान भी है इसलिए आप लिमिट में इसका यूज करें,अपना टाइम बर्बाद ना करें अपनी आंखों को बचाए रखें और इसकी लत से बचे क्योंकि अगर आपको इसकी ज्यादा से ज्यादा लत लग गई तो आपकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है.

तोह फ्रेंड्स मुझे मेल के जरिए बताएं कि आपको हमारी ये पोस्ट Internet ke Fayde Aur Nuksan in Hindi कैसी लगी और हमारी अगली पोस्ट पाने के लिए हमें subscribe करें और हमारा facebook पेज लाइक करना ना भूलें.

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *