लाला लाजपत राय के प्रमुख नारे “lala lajpat rai slogan in hindi”

 

दोस्तों आज हम lala lajpat rai slogan in hindi आपके साथ शेयर करने वाले है,वाकई में कुछ लोग ऐसे होते है जो हमेशा हमेशा के लिए याद रह जाते है,वोह मरकर भी नहीं मरते है और हमेशा हमेशा के लिए दुनिया में अपनी एक छाप छोड़ जाते है,चलिए ऐसे ही एक महान इन्सान के को याद करते है,लाला लाजपत राय हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे,उन्होंने हमारे देश को स्वतंत्र करवाने के लिए अपनी जान तक कुर्वान करदी थी

वोह बहुत ही प्रमुख सेनानी थे,उन्होंने अंग्रेजो से स्वतंत्रता की लड़ाई करते समय कुछ नारे भी कहे,जो आज हर कोई जानता है,क्योकि ये सेनानी हम सब के लिए इतने महत्वपूर्ण है की हम स्कूल में शुरू से ही इनके नारे पढते आ रहे है,चलिए पढते है इनके प्रमुख नारे जो इन्होने स्वतंत्र संग्राम के समय दिए थे.

इन महान इंसानों की जीवनी पढिये- लाला लाजपत राय के विचार

(१)पहला नारा-साइमन कमीशन वापस जाओ.

दोस्तों ये नारा लालालाजपत राय जी ने सर जॉन साइमन को वापस जाने के लिए दिया था,इस नारे का उद्देश्य साइमन कमीशन का पूरी तरह से विरोध करना और भारत में लागू की जाने वाली दमनकारी नीतियों का अंत करना था,दरहसल साइमन कमीसन का विरोध इसलिए किया गया क्योकि इसे भारतीयों के हित के लिए नहीं माना गया,और इसके विरोध करते समय लाला लाजपत राय की लाठी की चोट लग जाने के कारण मोत हो गयी और एक महान स्वतंत्रता सेनानी हम सबको छोड़ कर चले गए,और हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गए.

(२)दूसरा नारा-मेरे सिर पर लाठी का एक एक प्रहार अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा.

दोस्तों जब लाला लाजपत राय साइमन कमीशन का विरोध कर रहे थे तब अंग्रेजी शासको ने उनपर लाठिया बरसाना शुरू कर दी.जब उनके सिर पर लाठी मारी गयी तोह लाला लाजपत राय ने ये नारा कहा था,वाकई में ये नारा सच सावित हुआ और एक दिन ऐसा भी आया की अंग्रेजी शासक अपना शासन छोड़कर भाग गए,और लाला लाजपत राय द्वारा बोले गए ये नारे हमेशा हमेशा के लिए साहित्यों में अमर हो गए,और हमारा देश इस महान इन्सान को हमेशा के लिए याद करता रहेगा.

दोस्तों हमें बताये की हमारे द्वारा लिखे गए lala lajpat rai slogan in hindi के नारों की विस्तार से जानकारी आपको कैसी,और हमारे पेज को like जरुर करे और इसी तरह की ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमें subscribe करना ना भूले.

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *